पटना: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू और सफाईकर्मियों की हड़ताल के बाद अब बारिश ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. एक तो पहले से पटना में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, उस पर पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल शुरू हो गई. इससे सड़कों पर जहां-तहां कचरे का अंबार लगा हुआ है और अब तीसरी आफत बनकर बारिश आ गई. लगातार हो रही झमाझम बारिश से पटना की सड़कें जलमग्न हो गई हैं.
ये भी पढ़ें : Patna News: नगर निगम के सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण पटना की सड़कों पर दिखने लगा कूड़े का अंबार
पटना में डेंगू के एक्टिव मामले 1000 : पटना में डेंगू के मामले काफी बढ़े हुए हैं और डेंगू के एक्टिव मामले 1000 के करीब है. अब सुबह से लगातार हो रही झमाझम बारिश हो रही है. पटना के राजवंशी नगर इलाके के ऑफिसर्स क्वार्टर क्षेत्र में सड़क पर घुटने भर पानी जमा नजर आया. सुबह से हो रही बारिश ने पटना की सूरत बिगाड़ दी है. सड़क पर गाड़ी चल रही है तो ऐसा लग रहा है, जैसे कोई बोट चल रहा है. पैदल चलने वाले राहगीरों की परेशानी बढ़ी हुई है.
कुछ सफाईकर्मी ही हड़ताल पर : नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि कुछ सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. इस कारण थोड़ी बहुत सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है. लेकिन बहुत सारे सफाई कर्मी कम कर रहे हैं और रात में 21 टीम कचरा उठाने के काम में लगी हुई है. कुछ जगहों पर कचरे का जो अंबर दिख रहा है वह इसलिए दिख रहा है क्योंकि वह सेकेंडरी प्वाइंट बनाया गया है. इन जगहों पर हाथ गाड़ी से कचरा लाकर डंप किया जा रहा है.
"सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है, लेकिन सफाई कर्मी ड्यूटी पर हैं. जल जमाव प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी के लिए अलर्ट मोड पर काम हो रहा है और इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में मोटर पंपिंग सेट के माध्यम से पानी निकाला जा रहा है. जल निकासी के लिए क्विक रिस्पांस टीम एक्टिव है".- अनिमेष पाराशर, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
मारपीट करने वालों पर होगी एफआईआर : नगर निगम आयुक्त ने बताया कि जहां कचले का अंबार लगा हुआ है, वहां से बड़े वाहनों से उठाकर कचरा ले जाया जा रहा है. यह भी देखने को मिला है कि रात के समय भोले भाले कुछ सफाई कर्मियों को जो ड्यूटी पर हैं उन्हें जबरन हड़ताल में शामिल करने के लिए मारपीट किया गया है. ऐसे मारपीट करने वाले तत्वों को चिह्नित कर उन पर एफआईआर की जा रही है और उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
सफाई कर्मियों को मिले समान काम के बदले समान वेतन :वहीं बिहार संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह का कहना है कि "सफाई कर्मियों की यही मांग है कि जो आउटसोर्सिंग पर है उन्हें भी समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए. दैनिक सफाई कर्मियों को स्थाई किया जाए. दैनिक सफाई कर्मियों की स्थाई नियुक्ति कर उनके लिए सेवा शर्त लाई जाए और इन्हीं मांगों को लेकर वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने हुए हैं. जब तक मांग पूरी नहीं होती है हड़ताल खत्म नहीं होगी".