पटना: दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास रास्ते पर नाली का गन्दा पानी जमा होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही स्कूल के पास कचरा जमा होने के कारण छात्रों को संक्रमण का शिकार भी होना पड़ता है.
बता दें कि सरकार सभी पंचायत को नाली-गली निर्माण करने का निर्देश दे चुकी है, लेकिन इसका लाभ सेल्होरी बेल्होरी पंचायत के वार्ड नम्बर-12 के लोगों को नहीं मिल रहा है.
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण
वार्ड सदस्य ने बताया कि हम लोग नाली बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन यहां के दबंग प्रवृति के कुछ लोगों ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रखा है. बता दें दुल्हिन बाजार सरकारी अस्पताल के पीछे उत्क्रमित मध्य विद्यालय है. जहां प्रथम कक्षा से 8 कक्षा तक के लगभग 250 छात्र प्रतिदिन पढ़ने आते हैं. विद्यालय के रास्ते पर बरसात के पानी की तरह नाली का पानी जमा है. इसी रास्ते से छात्र विद्यालय आते हैं.
पानी के बदबू से फैल रही बीमारी
छात्रा तनु कुमारी ने बताया कि नाली के पानी से बदबू आती है. जिसकी वजह से छात्रों को संक्रमण होता है और वो बीमार पड़ जाते हैं. वहीं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक नेहा कुमारी ने बताया कि नाली के पानी से छात्र सहित शिक्षकों को भी कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ और सीओ से भी की गई है. लेकिन कोई भी अभी तक इसे देखने नहीं आया है.
बीडीओ चंदा कुमारी ने बताया कि मुझे इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. मीडिया के माध्यम से इसके बारे में पता चला है. उन्होंने कहा कि आज ही ब्लॉक इंजीनियर और पंचायत के मुखिया को भेज कर नाली निर्माण में जो बाधा है, उसे दूर कर नाली के निर्माण करवाया जाएगा.