ETV Bharat / state

पटना: उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास जमा है गटर का गंदा पानी, छात्रों की बढ़ी परेशानी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय

दुल्हिन बाजार सरकारी अस्पताल के पीछे उत्क्रमित मध्य विद्यालय है. जहां प्रथम कक्षा से 8 कक्षा तक के लगभग 250 छात्र प्रतिदिन पढ़ने आते हैं. विद्यालय के रास्ते पर बरसात के पानी की तरह नाली का पानी जमा है

water logging near middle school in patna
उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास नाली के पानी जमा होने से छात्र परेशान
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 3:27 PM IST

पटना: दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास रास्ते पर नाली का गन्दा पानी जमा होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही स्कूल के पास कचरा जमा होने के कारण छात्रों को संक्रमण का शिकार भी होना पड़ता है.

बता दें कि सरकार सभी पंचायत को नाली-गली निर्माण करने का निर्देश दे चुकी है, लेकिन इसका लाभ सेल्होरी बेल्होरी पंचायत के वार्ड नम्बर-12 के लोगों को नहीं मिल रहा है.

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण
वार्ड सदस्य ने बताया कि हम लोग नाली बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन यहां के दबंग प्रवृति के कुछ लोगों ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रखा है. बता दें दुल्हिन बाजार सरकारी अस्पताल के पीछे उत्क्रमित मध्य विद्यालय है. जहां प्रथम कक्षा से 8 कक्षा तक के लगभग 250 छात्र प्रतिदिन पढ़ने आते हैं. विद्यालय के रास्ते पर बरसात के पानी की तरह नाली का पानी जमा है. इसी रास्ते से छात्र विद्यालय आते हैं.

देखें ये रिपोर्ट

पानी के बदबू से फैल रही बीमारी
छात्रा तनु कुमारी ने बताया कि नाली के पानी से बदबू आती है. जिसकी वजह से छात्रों को संक्रमण होता है और वो बीमार पड़ जाते हैं. वहीं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक नेहा कुमारी ने बताया कि नाली के पानी से छात्र सहित शिक्षकों को भी कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ और सीओ से भी की गई है. लेकिन कोई भी अभी तक इसे देखने नहीं आया है.

बीडीओ चंदा कुमारी ने बताया कि मुझे इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. मीडिया के माध्यम से इसके बारे में पता चला है. उन्होंने कहा कि आज ही ब्लॉक इंजीनियर और पंचायत के मुखिया को भेज कर नाली निर्माण में जो बाधा है, उसे दूर कर नाली के निर्माण करवाया जाएगा.

पटना: दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास रास्ते पर नाली का गन्दा पानी जमा होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही स्कूल के पास कचरा जमा होने के कारण छात्रों को संक्रमण का शिकार भी होना पड़ता है.

बता दें कि सरकार सभी पंचायत को नाली-गली निर्माण करने का निर्देश दे चुकी है, लेकिन इसका लाभ सेल्होरी बेल्होरी पंचायत के वार्ड नम्बर-12 के लोगों को नहीं मिल रहा है.

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण
वार्ड सदस्य ने बताया कि हम लोग नाली बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन यहां के दबंग प्रवृति के कुछ लोगों ने सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रखा है. बता दें दुल्हिन बाजार सरकारी अस्पताल के पीछे उत्क्रमित मध्य विद्यालय है. जहां प्रथम कक्षा से 8 कक्षा तक के लगभग 250 छात्र प्रतिदिन पढ़ने आते हैं. विद्यालय के रास्ते पर बरसात के पानी की तरह नाली का पानी जमा है. इसी रास्ते से छात्र विद्यालय आते हैं.

देखें ये रिपोर्ट

पानी के बदबू से फैल रही बीमारी
छात्रा तनु कुमारी ने बताया कि नाली के पानी से बदबू आती है. जिसकी वजह से छात्रों को संक्रमण होता है और वो बीमार पड़ जाते हैं. वहीं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक नेहा कुमारी ने बताया कि नाली के पानी से छात्र सहित शिक्षकों को भी कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ और सीओ से भी की गई है. लेकिन कोई भी अभी तक इसे देखने नहीं आया है.

बीडीओ चंदा कुमारी ने बताया कि मुझे इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. मीडिया के माध्यम से इसके बारे में पता चला है. उन्होंने कहा कि आज ही ब्लॉक इंजीनियर और पंचायत के मुखिया को भेज कर नाली निर्माण में जो बाधा है, उसे दूर कर नाली के निर्माण करवाया जाएगा.

Intro:उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुल्हिन बाजार के पास रास्ते पर नाली का गन्दा पानी जमा होने से छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने में ख़फ़ी कठिनाई हो रहा है ।
बिहार सरकार के गली नली योजना का कार्य नही होने से नली का पानी का निकास नही हो रहा है ।


Body:पटना दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय में ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुल्हिन बाजार के मुख्य गेट के पास ही नLई का गंदा पानी और कचड़ा जमा होने के कारण काफी बदबू फैला हुआ है जिससे छात्र छात्रों को संक्रमण का शिकार होना पड़ता है ,सरकार ने हर पंचायत को नाली गली निर्माण करने का निर्देश दे चुका है लेकिन इसका लाभ सेल्होरी बेल्होरी पंचायत के वार्ड नम्बर 12 में सरकारी स्कूल के पास नारकीय स्थिति बन हुआ है ।
वार्ड सदस्य दिवाकर प्रसाद ने बताया की हमलोग नाली बनाने का कोशिश करते है लेकिन यह का दबंग प्रविर्ती के कुछ लोगो ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर रखा है जो नाली का निर्माण करने पर रोक लगाया है ,उन्होंने डर के कारण दबंगो का नाम बताने से इंकार किया।
बतादे की दुल्हिन बाजार सरकारी अस्पताल के पीछे में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अवस्थित है जहाँ प्रथम वर्ग से 8 वर्ग के लगभग 250 छात्र छात्रा प्रति दिन पढ़ने विद्यालय आते है ,विद्यालय के रास्ते पर बरसात की पानी की तरह नाली का पानी जमा है उसी रास्ते से पानी मे हेलकर छात्र विद्यालय आते है ।
विद्यालय के 8वर्ग की छात्रा तनु कुमारी ने बतलाया की विद्यालय में भी नाली का ख़फ़ी बदबू जाता है जिससे छात्र को संक्रमण होता है जिसके बाद ख़फ़ी छात्र वीमर पड़ते रहते है उन्होंने बताया की अभी भी बरसात की तरह रास्ते पर नाली का पानी जमा हुआ है ।
वही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नेहा कुमारी ने ETV भारत के साथ बात करते हुए बताया की नाली की पानी से छात्र सहित शिक्षको को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है ,उन्होंने बताया की नली और सड़क पर जो जमा नाली का पानी है उससे इतना दुर्गंद विद्यालय में आता है जिससे रहना मुश्किल हो गया है ,शिक्षक ने बताया की इसकी शिकायत प्रखण्ड कार्यालय में BDO और CO से भी किया गया है लेकिन कोई इसको जोहने आज तक नही आया है ।


Conclusion:दुल्हिन बाजार प्रखंड BDO चंदा कुमारी ने बताया की मुझे इसतरह की कोई विद्यालय से शिकायत नही मिला है ,आप मीडिया के माध्यम से बताया गया है ,उन्होंने बताया की आज ही ब्लॉक इंजीनियर और पंचायत के मुखिया को भेज कर नाली निर्माण में जो वेवधान है उसे जल्द से जल्द दूर कर नाली बनाने का निर्देश दिया है ।
बाइट
1 विद्यालय के छात्रा(तनु कुमारी)
2सहायक शिक्षक(नेहा कुमारी)
3दुल्हिन बाजार BDO(चंदा कुमारी)
4पी टी सी
Last Updated : Jan 22, 2020, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.