पटना: जिले के दानापुर में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. सुल्तानपुर में पुलिस चौकी के सामने नाले का पानी लोगों के घर में घुस रहा है. वार्ड नंबर 19 के गली में बिन बारिश ही सड़क पर पानी बह रहा है. यहां जलजमाव नाले के बेतरतीब तरीके से बनाए जाने और साफ-सफाई नहीं होने की वजह से हुआ है.
ये भी पढ़ें- पटनाः कालाबाजारी के लिए ले जाई जी रही 70 बोरा चावल बरामद
सालों से जलजमाव की समस्या
यहां जलजमाव की समस्या वर्षों से है, लेकिन समस्या का निदान नगर परिषद नहीं कर पा रहा है. लोग वार्ड पार्षद और नगर परिषद की लापरवाही की वजह से ये लोग जलजमाव में जी रहे हैं. यहां पर जिनका घर है, वो लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इसे लेकर कई बार शिकायत की गई है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है.
परेशान हो रहे स्थानीय लोग
वहीं, इस गली के रहने वाले छात्र अंशु कुमार ने बताया कि स्कूल आने जाने में बच्चे गिर जाते हैं. वहीं, झरिया देवी ने बताया कि अब इस नाले के पानी से आने जाने की आदत सी हो गई है. पिछले 4 साल से तो हालात ये हैं कि पैदल चलना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- पटना एम्स में ओपीडी सेवा शुरू, दस महीने बाद मरीजों को मिली सुविधा
दानापुर में सरकारी तंत्र फेल
सरकार लाख कोशिश कर ले लेकिन सरकारी तंत्र यहां फेल साबित दिख रहा है. गांव को शहर से सड़क से जोड़ने को लेकर योजना चला रही है. दानापुर नगर परिषद के वार्ड नम्बर 19 के सुल्तानपुर चौकी के सामने गली में नाली के गंदे पानी में होकर आना-जाना लोगों की आदत हो गई है. वार्ड सदस्य इन लोगों की समस्याओं को सुनते ही नहीं है.