ETV Bharat / state

पटना: बीते 2 महीनों से स्कूल परिसर में है जलजमाव, पानी निकालने की जद्दोजहद में जुटे छात्र

प्रशासन की उदासीन रवैये के मायूस होकर शिक्षक और छात्रों ने जलजमाव की समस्या से निजात पाने का बीड़ा उठाया है. बच्चे हाथ में बाल्टी लिये खुद से कैंपस में जमे पानी को निकालने की जद्देजहद में जुटे हैं.

patna
पानी निकालने की जद्दोजहद में जुटे छात्र
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 10:30 AM IST

पटना: राज्य सरकार भले ही छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का दावा करती है. लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत है. इसका जीता जागता उदाहरण पटना सिटी के बेगमपुर स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय और राजकीय कन्या मध्य विद्यालय है. यहां पिछले दो महीनों से जलजमाव की स्थिति है.

दोनों ही विद्यालयों में बारिश का पानी अभी भी लगा हुआ है. जलजमाव के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधक की मानें तो कई दफा शिक्षा विभाग, स्थानीय पार्षद और स्थानीय मंत्री से इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. स्कूल परिसर से बारिश का पानी निकालने में लापरवाही बरती जा रही है.

patna
बीते 2 महीनों से स्कूल परिसर में है जलजमाव

प्रशासन की उदासीनता
मैदान में जलजमाव होने के कारण छात्र खेलकूद नहीं कर पाते. ऐसे में प्रशासन की उदासीन रवैये के मायूस होकर शिक्षक और छात्रों ने मिलकर इस समस्या से निजात पाने का बीड़ा उठाया है. बच्चे हाथ में बाल्टी लिये खुद से कैंपस में जमे पानी को निकालने की जद्देजहद में जुटे हैं.

जानकारी देते शिक्षक

ये भी पढ़ें- विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रामायण मंचन का उद्घाटन, लोगों की उमड़ी भीड़

जलजमाव से फैल रही बीमारियां
स्कूल के शिक्षक प्रमोद कुमार की मानें तो दो माह से ऊपर बीत गए हैं. अभी भी बारिश का पानी स्कूल परिसर में जमा है. इस कारण कारण डेंगू समेत कई तरह की संक्रमण बीमारियों से छात्र पीड़ित हो रहे हैं. मजबूर होकर छात्र-छात्राये खुद पानी निकालने का काम कर रहे हैं.

पटना: राज्य सरकार भले ही छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का दावा करती है. लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत है. इसका जीता जागता उदाहरण पटना सिटी के बेगमपुर स्थित राजकीय बालक मध्य विद्यालय और राजकीय कन्या मध्य विद्यालय है. यहां पिछले दो महीनों से जलजमाव की स्थिति है.

दोनों ही विद्यालयों में बारिश का पानी अभी भी लगा हुआ है. जलजमाव के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधक की मानें तो कई दफा शिक्षा विभाग, स्थानीय पार्षद और स्थानीय मंत्री से इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगा. स्कूल परिसर से बारिश का पानी निकालने में लापरवाही बरती जा रही है.

patna
बीते 2 महीनों से स्कूल परिसर में है जलजमाव

प्रशासन की उदासीनता
मैदान में जलजमाव होने के कारण छात्र खेलकूद नहीं कर पाते. ऐसे में प्रशासन की उदासीन रवैये के मायूस होकर शिक्षक और छात्रों ने मिलकर इस समस्या से निजात पाने का बीड़ा उठाया है. बच्चे हाथ में बाल्टी लिये खुद से कैंपस में जमे पानी को निकालने की जद्देजहद में जुटे हैं.

जानकारी देते शिक्षक

ये भी पढ़ें- विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रामायण मंचन का उद्घाटन, लोगों की उमड़ी भीड़

जलजमाव से फैल रही बीमारियां
स्कूल के शिक्षक प्रमोद कुमार की मानें तो दो माह से ऊपर बीत गए हैं. अभी भी बारिश का पानी स्कूल परिसर में जमा है. इस कारण कारण डेंगू समेत कई तरह की संक्रमण बीमारियों से छात्र पीड़ित हो रहे हैं. मजबूर होकर छात्र-छात्राये खुद पानी निकालने का काम कर रहे हैं.

Intro:राज्य सरकार भले ही छात्रों की बेहतर शिक्षा देने का दावा करती है।लेकिन सच्चाई कुछ और ही है सुवे के सभी शिक्षा की मन्दिर की स्तिथि बहुत ही खराब है।हम आपको राजधानी के ऐसे स्कूल की सच्चाई दिखाने की कोशिश करेंगे जिससे देख सभी सरकारी दावों की हवा निकल जायेगी। पटना सिटी के बेगमपुर स्थित राजकीय बालक मध्य विधालय और राजकीय कन्या मध्य विधालय की स्थिति को देख सरकार की दावे की पोल खुलती नजर आ रही है ! Body:स्टोरी:-आधुनिक युग की शिक्षा।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-26-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,राज्य सरकार भले ही छात्रों की बेहतर शिक्षा देने का दावा करती है।लेकिन सच्चाई कुछ और ही है सुवे के सभी शिक्षा की मन्दिर की स्तिथि बहुत ही खराब है।हम आपको राजधानी के ऐसे स्कूल की सच्चाई दिखाने की कोशिश करेंगे जिससे देख आप सभी सरकारी दावों की हवा निकलती दिखाई पड़ेगी,पटना सिटी के बेगमपुर स्थित राजकीय बालक मध्य विधालय और राजकीय कन्या मध्य विधालय की स्थिति को देख सरकार की दावे की पोल खुलती नजर आ रही है !यह पूरा विद्यालय जलमग्न है।यह वारिस का पानी है, जहाँ दो माह बीत जाने के बाद भी विधालय परिसर में अब तक बारिस का पानी जमा है ! बही परिसर में जमे बारिस के पानी से छात्र परेशान है ! स्कूल प्रबंधक के द्वारा शिक्षा विभाग ,स्थानीय पार्षद और स्थानीय मंत्री से लिखित शिकायत के बाद भी बारिस के पानी निकालने में लापरवाही वर्ती जा रही है ! स्कूल के छात्रों के खेलने के मैदान में पानी भरे रहने के कारण छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद खेलने से बंचित रह जाते है ! ऐसे में छात्रों को मायूस देख कर शिक्षक भी अपने को लाचार मान रहे है ! बही खेल के मैदान से पानी निकालने के लिए शिक्षक और पढ़ने वाले छात्र अब पहल करने में जुट गए है ! बही पानी निकालने के लिए मासूम छात्र - छात्राये बाल्टी और टव का सहारा लेकर मैदान से बारिस के जमे पानी को निकालने में भीड़ गए है !बही स्कूल शिक्षक प्रमोद कुमार का कहना था की दो माह से ऊपर बीत गए है और अब भी बारिस का पानी स्कूल परिसर में जमा है ! जिसके कारण डेंगू और कई तरह के संक्रमण बीमारियों से छात्र पीड़ित हो रहे है पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं है ! लाचारी में छात्र-छात्राये खुद पानी निकालने का काम कर रहे है ! छात्रा की माने तो पिछले दो माह से बारिस का पानी स्कूल के प्रागण में जमा है पर विभाग की ओर से पानी निकालने का काम नहीं किया जा रहा है लाचारी में स्कूल के सभी छात्र- छात्राये मिल कर पानी निकालने का काम कर रहे है ! स्कूल की कुव्यवस्था छात्र के पढ़ाई और उनके भविष्य पर कड़ा प्रहार कर रहा है और सरकार की शिक्षा निति भी अधर में लटक रही है ! ऐसे में छात्रों का भविष्य क्या होगा ?
बाइट :-
1, तन्नू कुमारी ( छात्रा )
2, प्रमोद कुमार (कन्या मध्य विधालय बेगमपुर )
3,टुनटुन पासवान ( परिजन )Conclusion:पटना सिटी में बेगमपुर स्तिथ जलमग्न राजकीय कन्या मध्य विद्यालय और राजकीय बालक मध्य विद्यालय जँहा चारो और पानियों से भरा है।सुवे का एक मात्र विद्यालय है जँहा छात्र या छात्राए पैर में जूता-चप्पल पहनकर स्कूल नही जाते बल्कि हाथ मे टांग कर जाते है।यह इस आधुनिक विद्यालय की पहचान है।मंत्री से लेकर तमाम विभाग तक आबेदन विद्यालय की वेहतर वेवस्था को दुरुस्त करने गईं लेकिन आबेदन में दीयक लग गये लेकिन विद्यालय से पानी नही निकला, सरकार कहती है कि बच्चो को मानसिक और शारीरिक विकाश के लिये खेलना अति आवश्यक है लेकिन इस विद्यालय में चारो और गंदा पानी भरा है जँहा बच्चे पानी मे घुसते ही डरने लगते है यह महीने से भरा बदबूदार पानी से बच्चों के सेहद पर काफी प्रभाव पर रहा है लेकिन सरकार के सिस्टम के आगे मजबूर है इसलिये छात्रों ने ही सरकार के बड़ी बडी दावों को खोखला सावित करने के लिये विद्यालय परिसर से पानी निकाल रहे है।गौरतलब है कि सरकार सभी विद्यालयों को हाईटेक और राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी और ग्रेटर पटना बनानें की बात करती है लेकिन इस स्कूल को देखने के बाद आपको नही लगता है कि यह सिर्फ घोषणाओ की सरकार है।देखिये आधुनिक युग की शिक्षणसंस्थान की वेवस्था।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.