पटना: चक्रवाती तूफान यास का असर पटना में भी दिखा. यहां जमकर बारिश हुई. और इस बारिश में राजेन्द्रनगर रोड नंबर एक का हाल बेहाल हो गया. सड़कों पर पानी (water logging in patna) इतना भर गया कि गाड़ियों की आवाजाही में भी दिक्कत आ रही है.
यह भी पढ़ें- YAAS का असर: एक दिन की बारिश में पटना के कई इलाके जलमग्न
नगर निगम के दावे फेल
यास तूफान के कारण पूरे बिहार में बारिश शुरू हो गई है. राजधानी पटना में भी लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पटना शहर में जलजमाव ना हो इसके लिए पटना नगर निगम पूरी तत्परता के साथ डटे रहने का दावा किया था. लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर निगम की किरकिरी हो रही है.
जलजमाव से लोग परेशान
किसी भी सूरत में शहर में इस बार जलजमाव न होने देने के दावे फेल हो गए हैं. लोगों को जलजमाव से एक बार फिर दो चार होना पड़ रहा है.