ETV Bharat / state

पटना में मानसून की पहली बारिश से आफत, राजीव नगर थाने में घुसा पानी - पटना के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति

पटना में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है. कई इलाकों में बारिश का पानी लग गया है. राजीव नगर थाने (Rajeev nagar thana in patna )के अंदर पानी घुटनों तक पहुंच गया है. ऐसे ही कई अन्य दूसरे इलाकों में भी जलजमाव की समस्या है. लोग जलजामव से परेशान हैं. पढ़ें पूरी खबर

पटना थाने में घुसा पानी
राजीव नगर थाने में घुसा पानी
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 11:13 PM IST

पटना : बिहार के राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन (Water logging in patna ) अस्त-व्यस्त हो गया है. राजीव नगर थाने में घुटनेभर पानी भर गया है. जिस बैरक में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से आकर आराम करते हैं वहां भी पानी जमा. गौरतलब है कि पटना में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को घुटने भर पानी से गुजरना पड़ रहा है. मीठापुर, यारपुर, जक्कनपुर, राजेंद्र नगर, बस स्टैंड, सिपारा, दीघा, कुर्जी जैसे कई इलाके जलमग्न हैं.

पढ़ें- कोसी बराज के 24 फाटक खुले, छोड़ा गया 1.85 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में अलर्ट

राजीव नगर थाना पानी पानी: पटना के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई उसी कड़ी में पटना का राजीव नगर थाना पानी पानी हो गया. अब पुलिसकर्मी को जूता हाथ में लेकर अपने थाने से बाहर निकलना पड़ रहा है. अन्यथा खाली पैर पुलिसकर्मी उस गंदे पानी में आने जाने को मजबूर हैं. हालांकि राजीव नगर थाना का भवन भी लगभग बनकर तैयार है. लेकिन अभी तक उसमें थाना को शिफ्ट नहीं किया गया है. जिसके कारण पुलिस कर्मियों को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है. अगले 72 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में और बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार में 37.9 मिमी बारिश दर्ज की है.

इस बीच, बुधवार को राज्य में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

पटना, नालंदा, भोजपुर, नवादा, रोहतास, कैमूर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सीवान गोपालगंज, सारण, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले में भारी बारिश हो रही है. उत्तर बिहार के अधिकतर जिले बाढ़ के खतरे का सामना कर रहे हैं.

पटना : बिहार के राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन (Water logging in patna ) अस्त-व्यस्त हो गया है. राजीव नगर थाने में घुटनेभर पानी भर गया है. जिस बैरक में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से आकर आराम करते हैं वहां भी पानी जमा. गौरतलब है कि पटना में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को घुटने भर पानी से गुजरना पड़ रहा है. मीठापुर, यारपुर, जक्कनपुर, राजेंद्र नगर, बस स्टैंड, सिपारा, दीघा, कुर्जी जैसे कई इलाके जलमग्न हैं.

पढ़ें- कोसी बराज के 24 फाटक खुले, छोड़ा गया 1.85 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलाकों में अलर्ट

राजीव नगर थाना पानी पानी: पटना के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई उसी कड़ी में पटना का राजीव नगर थाना पानी पानी हो गया. अब पुलिसकर्मी को जूता हाथ में लेकर अपने थाने से बाहर निकलना पड़ रहा है. अन्यथा खाली पैर पुलिसकर्मी उस गंदे पानी में आने जाने को मजबूर हैं. हालांकि राजीव नगर थाना का भवन भी लगभग बनकर तैयार है. लेकिन अभी तक उसमें थाना को शिफ्ट नहीं किया गया है. जिसके कारण पुलिस कर्मियों को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है. अगले 72 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में और बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार में 37.9 मिमी बारिश दर्ज की है.

इस बीच, बुधवार को राज्य में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

पटना, नालंदा, भोजपुर, नवादा, रोहतास, कैमूर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सीवान गोपालगंज, सारण, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले में भारी बारिश हो रही है. उत्तर बिहार के अधिकतर जिले बाढ़ के खतरे का सामना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.