पटना: राजधानी में रविवार की सुबह पिछले दो घंटे से हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पुनाइचाक, हनुमान नगर, अशोकनगर जैसे कई मोहल्लों में मानसून की शुरुआती बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. यहीं, दो घंटे की इस बारिश से मंत्री के आवस में भी पानी भर गया है. इस जलजमाव ने सरकार से लेकर नगर निगम तक के दावों का पोल खोल दिए हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7801701_patna11.jpg)
राजधानी में कई स्थानों पर जलजमाव
पटना में सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण मुख्य सड़क से लेकर कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. इस बार मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार में अच्छी मानसून की बारिश होगी. पिछले साल बारिश के कारण पटना के कई इलाकों में कई दिनों तक जलजमाव लगा रहा था. इसे देखते हुए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए थे.
लेकिन इस बार शुरुआती बारिश में ही जलजमाव लगने लगा है. इसके कारण आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पटना बाईपास रोड के अगल-बगल की स्थिति और खराब है. लोगों का कहना है कि हर साल इसी तरह होता है और सरकार बस देखती रहती है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-waterlogging-after-rain-wt-7201750_28062020085708_2806f_00129_922.jpg)
पिछले दिनों CM ने किया था निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों जलजमाव ना हो इसकी तैयारी का जायजा लिया था. कई संप हाउस और ड्रेनेज सिस्टम का भी निरीक्षण किया था. वहीं, नगर निगम और नगर विकास मंत्री के तरफ से बार-बार दावा भी किया जा रहा है, लेकिन कुछ ही देर की बारिश से पटना डूबका नजर आ रहा है.