पटनाः महज कुछ घंटों की बारिश ने पटना को पानी पानी कर दिया है. शहर के विभिन्न इलाकों में हुए जलजमाव से निजात दिलाने के लिए निगम प्रशासन के कर्मी लगातार नाला उड़ाही के कार्य में जुटे हुए है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव जलजमाव को लेकर लगातार समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं.
प्रधान सचिव के तरफ से नगर निगम और बुडको को लगातार अल्टीमेटम भी दिया जा रहा है. जलजमाव से निजात दिलाने के लिए बुधवार को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने नगर निगम के कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बैठक में उन्होंने कहा था कि 25 मई तक सभी नाला की उड़ाही का कार्य पूरा कर लें. ताकि मानसून आने पर जलजमाव की स्थिति ना बने.
कुछ घंटों की बारिश में पानी जाम
वहीं, चक्रवर्ती तूफान की वजह से सुबह से हो रही बारिश ने निगम प्रशासन के सभी दावों को पानी-पानी कर दिया है. हालांकि निगम प्रशासन का दावा है कि बारिश बंद होने के महज कुछ घंटों बाद ही सभी पानी को निकाल दिया जाएगा. गुरुवार को सुबह 7:00 बजे हुई बारिश ने पटना के विभिन्न इलाकों में जलजमाव हो गया है. पानी को निकालने के लिए निगम कर्मी लगातार कार्य कर रहे हैं .
चिरैयाटांड़ पुल के नीचे महज कुछ घंटे की बारिश में जलजमाव हो गया. पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फोर व्हीलर और टू व्हीलर से चलने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. इस इलाके में लगे पानी को निकालने में निगमकर्मी लगातार कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई
निगम प्रशासन कर रहा अच्छा काम
निगम कर्मियों का कहना है कि अगर बारिश बंद हो जाए तो 1 घंटे के अंदर इस पानी को निकाल दिया जाएगा. इन इलाकों में नालों की उड़ाही का कार्य पूरा हो गया है. बस कुछ ही काम बचा है.
वहीं, इस जलजमाव पर कुछ लोगों ने कहा कि इस बार निगम प्रशासन की तरफ से बहुत कुछ कार्य किए गए हैं. नाला उड़ाही की गई है .साफ सफाई पर भी ध्यान दिया गया है. इसलिए उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जब मानसून सक्रिय होगा तो राजधानी पटना में जलजमाव की स्थिति नहीं बनेगी.
10 से 12 जून के बाद मानसून होगा सक्रिय
बता दें कि 10 से 12 जून के बाद मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने वाला है. इसके लिए मौसम विभाग लगातार अल्टीमेटम भी दे रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि मानसून की पहली बारिश में शहर में जलजमाव की स्थिति बनती है या फिर निगम प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों का फायदा इस बार शहरवासियों को मिलता है.