ETV Bharat / state

पटना: अभी भी डूबा है राजधानी का VIP एरिया कौशल नगर, लोग हो रहे परेशान - कौशल नगर

पोलो रोड के कौशल नगर में अभी भी घुटेन भर पानी जमा हुआ है. बीती रात एक व्यक्ति की इसी पानी में डूबने से मौत हो गई. लेकिन जिला प्रशासन जल निकासी के लिए इस क्षेत्र में कोई कार्य नहीं कर रहा है.

कौशल नगर
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 1:28 PM IST

पटना: राजधानी के वीआईपी इलाकों में से एक पोलो रोड के कौशल नगर में अभी भी घुटने भर पानी जमा है. कई घरों में अभी भी पानी घुसा हुआ है. इसी पोलो रोड में कई मंत्री, विधायक और आईएएस अधिकारी भी रहते हैं. फिर भी इस इलाके की हालत दयनीय है.

patna news
घर में घुसा पानी

जलजमाव में नहीं हो रही कमी
शहर के इस वीआईपी इलाके को देखने वाला कोई नहीं है. यहां पर जिला प्रशासन की ओर से राहत कार्य चलाए जाते हैं. फिर भी जलजमाव में कमी नहीं आ रही है. यहां के लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से हो गई. फिर भी कोई देखने नहीं आया. सिर्फ वॉर्ड काउंसलर हीं यहां के लोगों को एनजीओ के माध्यम से मदद पहुंचा रहे हैं.

लोगों से बातचीत करते हमारे संवाददाता अरविंद राठौड़

लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि शहर के राजेद्र नगर इलाके और कंकड़बाग एरिया में ही राहत कैंप चलाए जा रहे हैं. इस जलजमाव वाले इलाके में जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मृतक के घर में मातम का महौल है.

पटना: राजधानी के वीआईपी इलाकों में से एक पोलो रोड के कौशल नगर में अभी भी घुटने भर पानी जमा है. कई घरों में अभी भी पानी घुसा हुआ है. इसी पोलो रोड में कई मंत्री, विधायक और आईएएस अधिकारी भी रहते हैं. फिर भी इस इलाके की हालत दयनीय है.

patna news
घर में घुसा पानी

जलजमाव में नहीं हो रही कमी
शहर के इस वीआईपी इलाके को देखने वाला कोई नहीं है. यहां पर जिला प्रशासन की ओर से राहत कार्य चलाए जाते हैं. फिर भी जलजमाव में कमी नहीं आ रही है. यहां के लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से हो गई. फिर भी कोई देखने नहीं आया. सिर्फ वॉर्ड काउंसलर हीं यहां के लोगों को एनजीओ के माध्यम से मदद पहुंचा रहे हैं.

लोगों से बातचीत करते हमारे संवाददाता अरविंद राठौड़

लोगों को हो रही परेशानी
बता दें कि शहर के राजेद्र नगर इलाके और कंकड़बाग एरिया में ही राहत कैंप चलाए जा रहे हैं. इस जलजमाव वाले इलाके में जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मृतक के घर में मातम का महौल है.

Intro: सरकारी दावों का हकीकत जानना हो तो पटना के पोलो रोड स्थित कौशल नगर में आइए सरकार के कथनी और करनी का फर्क यहां आपको आसानी से दिख जाएगा यहां रहने वाले लोगों को राहत सामग्री तो छोड़िए कोई देखने वाला भी नहीं है स्थानीय विधायक कहां है यह किसी को पता तक नहीं


Body: पटना --राजधानी पटना के वीआईपी इलाकों में से एक पोलो रोड का कौशल नगर इसी पोलो रोड में कई मंत्री विधायक और सरकार के बड़े-बड़े आईएएस अधिकारी रहते हैं वहां अभी भी 3 से 4 फीट तक पानी सड़कों पर तो घरों में 1 से डेढ़ फीट तक पानी है लेकिन वहां देखने वाला कोई नहीं वहां के लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत पानी में डूबकर हो गई फिर भी कोई देखने तक नहीं आया है सिर्फ इलाके के वार्ड काउंसलर ही उन्हें एनजीओ के थ्रू मदद पहुंचा रहे हैं अब सवाल उठता है कि पटना वासियों का मदद की सरकारी दावों का कि आखिर वह सिर्फ कंकड़बाग और राजेंद्र नगर इलाके तक ही क्यों सीमित है क्या और इलाके के लोग पटना में नहीं रह रहे हैं आखिर सरकार उन पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है इस कौशल नगर इलाके का जायजा लिया ईटीवी संवाददाता अरविंद राठौड़


Conclusion: भले ही नीतीश कुमार मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं लेकिन जो सच्चाई है उससे कोई मुंह नहीं मोड़ सकता बिना बाढ़ का जब पटना में यह हाल है तो अगर पटना में बाढ़ आ गई तो क्या होगा

पटना से etv भारत के लिए अरविंद राठौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.