ETV Bharat / state

बाढ़ : जल जमाव से लोग परेशान, सांसद-विधायक कोई नहीं ले रहे सुध - जल जमाव

जल जमाव के कारण बाढ़ के लोगों में आक्रोश है. सैंकड़ो गांवों का एक मात्र सड़क होने के बावजूद इसकी हालत खस्ता है. लोगों ने इस रास्ते से आना-जाना कम कर दिया है. हर साल जल जमाव रहने के बाद भी स्थानीय जन प्रतिनिधी नजर अंदाज करते हैं.

बाड़ स्टेशन फाटक पर जल जमाव
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 1:51 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सरकार हर साल बाढ़ में जल-जमाव से निपटने की बात कहती है. लेकिन बारिश की पानी के साथ ही वादा बह जाता है. जिले के बाढ़ स्टेशन के रेलवे फाटक पर भी यही हाल है. जल जमाव से हर साल यहां के लोग परेशान रहते हैं.

बाढ़ स्टेशन स्थित रेलवे फाटक के पास जल जमाव

इस साल हल्की बारिश में स्टेशन फाटक के नजदीक पानी जमा है. इससे आम यात्री काफी मुश्किल में हैं. खासकर महिला और मरीज इससे प्रभावित हैं. आस-पास के दुकानदारों में इससे काफी नाराजगी है.

स्थानीय दुकानदारों के लिए आफत
स्थानीय दुकानदार बबलू कुमार ने बताया कि जल जमाव के कारण ग्राहकों में कमी आयी है. इस छोटे से दुकान से घर परिवार चलाते हैं. ग्राहक नहीं आने के कारण आमदनी काफी कम गई है. यहां जल-जमाव है, लेकिन यहां सासंद विधायक तक कोई नहीं देखने आता है.

patna barh
स्थानीय दुकानदार

सैंकड़ों गांवों का एक मात्र सड़क
वहीं राहगीर के मुताबिक बरसात के मौसम में इस तरह का जल जमाव हर साल रहता है. शिकायत के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. सैकड़ों गांव का यह मुख्य सड़क है. फिर भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.

patna barh
राहगीर

सड़कों पर भरा बारिश का पानी
मॉनसून की बारिश ने नगर परिषद और सरकार के सारे दावे फेल हो गए. बरसात की शुरुआत में ही सड़कों पर पानी भर गया है. जल जमाव के कारण महिलाओं, स्कूली बच्चे और यात्रियों को आवागमन में काफी समस्या आ रही है.

पटना: बिहार में इन दिनों लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सरकार हर साल बाढ़ में जल-जमाव से निपटने की बात कहती है. लेकिन बारिश की पानी के साथ ही वादा बह जाता है. जिले के बाढ़ स्टेशन के रेलवे फाटक पर भी यही हाल है. जल जमाव से हर साल यहां के लोग परेशान रहते हैं.

बाढ़ स्टेशन स्थित रेलवे फाटक के पास जल जमाव

इस साल हल्की बारिश में स्टेशन फाटक के नजदीक पानी जमा है. इससे आम यात्री काफी मुश्किल में हैं. खासकर महिला और मरीज इससे प्रभावित हैं. आस-पास के दुकानदारों में इससे काफी नाराजगी है.

स्थानीय दुकानदारों के लिए आफत
स्थानीय दुकानदार बबलू कुमार ने बताया कि जल जमाव के कारण ग्राहकों में कमी आयी है. इस छोटे से दुकान से घर परिवार चलाते हैं. ग्राहक नहीं आने के कारण आमदनी काफी कम गई है. यहां जल-जमाव है, लेकिन यहां सासंद विधायक तक कोई नहीं देखने आता है.

patna barh
स्थानीय दुकानदार

सैंकड़ों गांवों का एक मात्र सड़क
वहीं राहगीर के मुताबिक बरसात के मौसम में इस तरह का जल जमाव हर साल रहता है. शिकायत के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. सैकड़ों गांव का यह मुख्य सड़क है. फिर भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.

patna barh
राहगीर

सड़कों पर भरा बारिश का पानी
मॉनसून की बारिश ने नगर परिषद और सरकार के सारे दावे फेल हो गए. बरसात की शुरुआत में ही सड़कों पर पानी भर गया है. जल जमाव के कारण महिलाओं, स्कूली बच्चे और यात्रियों को आवागमन में काफी समस्या आ रही है.

Intro:बाढ़ के स्टेशन के फाटक के पास बरसात का पानी जमा होने से आवागमन प्रभावित हुआ वहीं दुकानदारों के भी दुकानदारी प्रभावित हुई,


Body:पहली बारिश में नगर निगम एवं सरकार के सभी दावे फेल हुए स्टेशन का फाटक के पास पानी जमा होने के कारण यात्रियों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।वहीं महिलाओं एवं मरीजों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं दुकानदारों की दुकानदारी काफी प्रभावित हुई है।

वहीं दुकानदार बबलू कुमार ने कहा कि पानी का जमाव होने का कारण ग्राहक काफी कम आ रहे हैं।एक छोटे से दुकानदार से अपना घर परिवार चलाते हैं। ग्राहक के कम आने से उनकी आमदनी काफी कम हो गई है। दिल के उनका घर गृहस्ती भी काफी प्रभावित हुआ है।

वहीं राहगीर गुलशन कुमार ने बताया कि कई वर्षो से बरसात के मौसम में इसी तरह जल जमाव की स्थिति बनी हुई रहती है। कई जगह शिकायत करने पर भी अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। सैकड़ों गांव का का मुख्य सड़क यही है उन्हें भी आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


Conclusion:पहले बरसात में नगर परिषद और सरकार के दावों का पोल खोल दिया है।अभी बरसात शुरु हुई हुई है कि सड़क पर पानी भर गए हैं। जिससे महिला, स्कूल के बच्चे और यात्रियों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.