पटनाः पूरे राज्य में आज तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. इसी क्रम में राजधानी में हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी. कुछ घंटों की बारिश से पटना के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसे देखते हुए नगर निगम के कर्मी जल की निकासी के काम में लग गए.
नाले में गिराया जा रहा पानी
बता दें कि पटना में आज सुबह से ही काफी तेज बारिश हो रही थी. बारिश से हुए जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई. जिसे देखते हुए नगर निगम की टीम गाड़ी लेकर विभिन्न जगहों से जलजमाव खत्म करने में जुट गई है. जमा पानी को पाइप के सहारे निकालकर नाले में गिराया जा रहा है.
जल्द ही निकाला जाएगा सभी जगहों का पानी
मौर्या होटल के सामने हमेशा जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहां से पानी निकालने का काम कर रहे नगर निगम के कर्मचारी ने बताया कि डाक बंगला चौराहा, रामगुलाम चौक स्थित होटल के सामने और सीएम हाउस के पास भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसकी निकासी का काम चल रहा है. जलजमाव वाले सभी इलाकों से जल्द ही पानी निकाल दिया जाएगा.