पटना: बिहार में भीषण गर्मी से राहत देने के लिए मॉनसून दस्तक हो चुका है. रविवार की रात हुई बारिश में जिले के कई पॉश इलाके में जलजमाव हो गया. बारिश के कारण पानी लोगों के घुटने तक आ पहुंचा. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अपने घरों से निकलना दुश्वार हो गया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3777119_patna.jpg)
इन जगहों पर जमा पानी
मॉनसून की हल्की बारिश में पटना के कदमकुंआ, लोहानीपुर पुल, कंकड़बाग कॉलोनी, कृष्णापुरी आदि कई पॉश इलाकों में पानी भर गया. लगभग पूरा सड़क पानी-पानी हो गया है. लोगों को बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है. कई वाहन भी सड़क पर भरे पानी में फंस गए हैं. बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है.
स्थानीय के मुताबिक
इस बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि जिनके पास वाहन है उन्हें आराम है. लेकिन, पैदल चलने वाले लोगों को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है. नगर निगम की ओर से अभी तक कुछ देखने को नहीं मिला है. सभी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का मुहिम शुरू हो चुका है. लेकिन, हल्की ही बारिश ने सरकार की पोल खोल दी है. ऐसे अगर भीषण बारिश हो जाए तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए लगभग पूरा पटना में जलजमाव देखने को मिल सकता है. सरकार की ये योजना धरी के धरी रह जाएगी.