पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में हुई थोड़ी सी बारिश ने नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की पोल खोलकर रख दी है. सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई जगहों पर जलजमाव (Water Logging in Patna) की स्थिति देखी जा रही है. वहीं, पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) के मुख्य द्वार पर भी जलजमाव का नजारा दिख रहा है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: Patna News: गंदे पानी में रहने को विवश हैं लोग, बीमारी फैलने का सता रहा डर
जलजमाव के कारण वाहनों को रही परेशानी
पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर जिस तरह से जलजमाव है, उससे पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) के अंदर जाने वाली गाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही पैदल जाने वाले यात्री भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं.
पार्किंग स्थल पर भी जलजमाव
बारिश के बाद एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल में भी जलजमाव का नजारा देखने को मिला है. बताया जाता है कि पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर निर्माण कार्य चल रहा है. इसके चलते ही कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है.
ये भी पढ़ें: पटना: DM ने जल-जमाव की समस्या को लेकर दिए कई दिशा-निर्देश
बुजुर्गों को हो रही परेशानी
बता दें कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी (Airport Authority) ने इसे लेकर सतर्कता नहीं बरती तो एयरपोर्ट परिसर में पैदल चलने वाले यात्रियों को बाहर आने में भी काफी दिक्कतें होंगी. ऐसे में लोगों को अपनी फ्लाइट के लिए बारिश में भींगकर आना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत महिला और बुजुर्ग यात्रियों को उठानी पड़ रही है.
सामान लेकर यात्री हुए परेशान
एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा नहीं दिख रही है. लोगों को जलजमाव में ही अपना सामान गेट तक ले जाना पड़ रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
12 घंटे में शुरू होगा मानसून
बता दें कि आने वाले 12 घंटे में बिहार में मानसून (Monsoon) के पहुंचने की संभावना है. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब थोड़ी ही बारिश में लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आने वाले समय में स्थिति क्या होगी?