ETV Bharat / state

बिहार की अधिकांश नदियों में उफान, गंगा का भी बढ़ रहा है जलस्तर - WATER LEVEL of gandak river

बिहार की अधिकांश नदियां इन दिनों उफान पर है. प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा नदी, महानंदा, कोसी और परमान नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.

नदियों में उफान
नदियों में उफान
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 10:54 PM IST

पटनाः केंद्रीय जल आयोग (Central Water Comission) के अनुसार गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा नदी, महानंदा, कोसी और परमान नदी का जलस्तर (Water Level Of Different River) खतरे के निशान से कई स्थानों पर ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 74 सेंटीमीटर ऊपर है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर बिहार की नदियों में उफान बरकरार, गंडक और बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में 290 सेंटीमीटर ऊपर है. इस के जलस्तर में 28 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर में खतरे के निशान से 186 सेंटीमीटर ऊपर है.

खगड़िया जिले में कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 82 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. दरभंगा जिले एकमीघाट में अधवरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 66 सेंटीमीटर ऊपर है.

मधुबनी जिले में कमला बलान नदी झंझारपुर में खतरे के निशान से 08 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 57 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 35 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Covid-19: फिर फीकी हुई श्रावणी मेले की चमक, इस साल भी नजर नहीं आएंगे कांवड़िए

मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से दो सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 43 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है. बागमती नदी का जल स्तर बेनीबाद में 66 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जल स्तर में नौ सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. दरभंगा जिले के हायाघाट में बागमती नदी का जलस्तर 53 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है.

परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से 34 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में एक सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. गंगा नदी का जलस्तर अभी भी है. सभी स्थानों पर खतरे के निशान से नीचे है. लेकिन जल स्थल में लगातार वृद्धि हो रही है.

राजधानी पटना के प्रमुख गंगा घाटों की स्थिति कुछ इस प्रकार है.

गंगा घाटखतरे का निशानआज का जलस्तर
दीघा घाट50.45 मीटर47.38 मीटर
गांधी घाट48.60 मीटर46.86 मीटर
हाथीदह41.76 मीटर39.82 मीटर

पटनाः केंद्रीय जल आयोग (Central Water Comission) के अनुसार गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा नदी, महानंदा, कोसी और परमान नदी का जलस्तर (Water Level Of Different River) खतरे के निशान से कई स्थानों पर ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 74 सेंटीमीटर ऊपर है.

इसे भी पढ़ें- उत्तर बिहार की नदियों में उफान बरकरार, गंडक और बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर रोसड़ा में 290 सेंटीमीटर ऊपर है. इस के जलस्तर में 28 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर में खतरे के निशान से 186 सेंटीमीटर ऊपर है.

खगड़िया जिले में कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 82 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. दरभंगा जिले एकमीघाट में अधवरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 66 सेंटीमीटर ऊपर है.

मधुबनी जिले में कमला बलान नदी झंझारपुर में खतरे के निशान से 08 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 57 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में 35 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Covid-19: फिर फीकी हुई श्रावणी मेले की चमक, इस साल भी नजर नहीं आएंगे कांवड़िए

मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी का जलस्तर रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से दो सेंटीमीटर नीचे है. इसके जलस्तर में 43 सेंटीमीटर कमी होने की संभावना है. बागमती नदी का जल स्तर बेनीबाद में 66 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जल स्तर में नौ सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. दरभंगा जिले के हायाघाट में बागमती नदी का जलस्तर 53 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है.

परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से 34 सेंटीमीटर ऊपर है. इसके जलस्तर में एक सेंटीमीटर की वृद्धि होने की संभावना है. गंगा नदी का जलस्तर अभी भी है. सभी स्थानों पर खतरे के निशान से नीचे है. लेकिन जल स्थल में लगातार वृद्धि हो रही है.

राजधानी पटना के प्रमुख गंगा घाटों की स्थिति कुछ इस प्रकार है.

गंगा घाटखतरे का निशानआज का जलस्तर
दीघा घाट50.45 मीटर47.38 मीटर
गांधी घाट48.60 मीटर46.86 मीटर
हाथीदह41.76 मीटर39.82 मीटर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.