पटनाः जलजमाव के बाद बाढ़ की आशंका से डरे हुए सूबे के लोगों के लिए राहत की खबर है. अभी-अभी खबर आई है कि पुनपुन नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है. अरवल और जहानाबाद में पुनपुन नदी के जलस्तर में कमी दर्ज की गई है.
पटना में भी जल्द दिखेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह आठ बजे तक जलस्तर स्थिर था. अरवल और जहानाबाद में हर घंटे 12 सेमी की रफ्तार से जलस्तर घट रहा है. राजधानी की पुनपुन नदी में भी जल्द ही इसका इसर दिखने लगेगा. इससे पहले पुनपुन नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. जिससे लोग डरे हुए थे. कई गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर चुका था.
मिल सकती है लोगों को राहत
बता दें कि पुनपुन नदी के दक्षिणी इलाके में पैमार, बेहरावां, कल्याणपुर पंचायत के दर्जन से भी अधिक गांव में पुनपुन नदी का पानी प्रवेश कर चुका है. पैमार पंचायत के बडहियाकोल, अलावलपुर में रिंग बांध टूट चुका है. जिसके कारण प्रखंड मुख्यालय जाने-आने के रास्ते पर 3 फीट तक पानी हो चुका है. लेकिन अब जलस्तर में कमी आने से लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है.