ETV Bharat / state

12 जिलों के 78 प्रखंडों में बाढ़ का कहर, नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी

बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए 199 राहत शिविरों में 1.16 लाख लोग शरण लिए हुए हैं. अब तक 12 जिलों के 78 प्रखंडों की 555 ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 10:02 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 1:52 PM IST

पप

पटना: बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह हो चुकी है. नेपाल के तराई इलाके और उत्तर बिहार में बारिश के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ का संकट और गहरा गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 12 जिलों के 78 प्रखंडों के 555 पंचायतों में बाढ़ से हालात गंभीर हो चुके हैं, जिससे 25 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित है.

अब तक 65 लोगों की मौत
इस दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से 65 लोगों की मौत हो गई है, हालांकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 34 लोग मारे गए हैं. हजारों घर तबाह हो चुके हैं. बिहार जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बिहार की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्घि दर्ज की जा रही है, जबकि वीरपुर बैराज में कोसी नदी का जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

flood
बाढ़ के पानी में फंसे लोग

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा
वीरपुर बैराज के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक सुबह छह बजे वीरपुर बैराज में कोसी नदी का जलस्तर 1.53 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था जो आठ बजे बढ़कर 1.68 लाख क्यूसेक पहुंच गया. इधर, वाल्मीकिनगर बैराज में गंडक नदी स्थिर बनी हुई है. यहां आठ बजे गंडक का जलस्तर 92,900 क्यूसेक था.

flood
नाव से सुरक्षित स्थान पर जाते लोग

कई नदियां खतरे के निशान से उपर
जल संसाधन विभाग के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बताया कि बागमती नदी ढेंग, सोनाखान, डुबाधार और बेनीबाद में, जबकि कमला बलान नदी भी झंझारपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अधवारा, ललबकईया और महानंदा नदी भी कई स्थानों पर खतरों के निशान को पार कर गई है.

बिहार में बाढ़ से प्रभावित इलाका और बाढ़ पीड़ित

कई इलाकों में स्थिति गंभीर
राज्य में शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चपांरण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार आर पूर्णिया जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.

flood
पानी में डूबा गांव

प्रभावित इलाकों राहत कार्य जारी
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को बताया कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. बाढ़ का सबसे ज्यादा असर सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, दरभंगा में है. प्रभावित गांवों में राहत एवं बचाव के लिए 125 मोटरबोट को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की 26 टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात की गई हैं.

flood
पानी में घिरे लोग

लोगों का ठिकाना बना राहत शिविर
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए 199 राहत शिविरों में 1.16 लाख लोग शरण लिए हुए हैं. अब तक 12 जिलों के 78 प्रखंडों की 555 ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिनमें अधिकांश ग्राम पंचायतें पूर्णरूप से जलमग्न हैं.

पटना: बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह हो चुकी है. नेपाल के तराई इलाके और उत्तर बिहार में बारिश के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ का संकट और गहरा गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 12 जिलों के 78 प्रखंडों के 555 पंचायतों में बाढ़ से हालात गंभीर हो चुके हैं, जिससे 25 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित है.

अब तक 65 लोगों की मौत
इस दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से 65 लोगों की मौत हो गई है, हालांकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 34 लोग मारे गए हैं. हजारों घर तबाह हो चुके हैं. बिहार जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बिहार की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्घि दर्ज की जा रही है, जबकि वीरपुर बैराज में कोसी नदी का जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

flood
बाढ़ के पानी में फंसे लोग

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा
वीरपुर बैराज के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक सुबह छह बजे वीरपुर बैराज में कोसी नदी का जलस्तर 1.53 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था जो आठ बजे बढ़कर 1.68 लाख क्यूसेक पहुंच गया. इधर, वाल्मीकिनगर बैराज में गंडक नदी स्थिर बनी हुई है. यहां आठ बजे गंडक का जलस्तर 92,900 क्यूसेक था.

flood
नाव से सुरक्षित स्थान पर जाते लोग

कई नदियां खतरे के निशान से उपर
जल संसाधन विभाग के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बताया कि बागमती नदी ढेंग, सोनाखान, डुबाधार और बेनीबाद में, जबकि कमला बलान नदी भी झंझारपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अधवारा, ललबकईया और महानंदा नदी भी कई स्थानों पर खतरों के निशान को पार कर गई है.

बिहार में बाढ़ से प्रभावित इलाका और बाढ़ पीड़ित

कई इलाकों में स्थिति गंभीर
राज्य में शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चपांरण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार आर पूर्णिया जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.

flood
पानी में डूबा गांव

प्रभावित इलाकों राहत कार्य जारी
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को बताया कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. बाढ़ का सबसे ज्यादा असर सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, दरभंगा में है. प्रभावित गांवों में राहत एवं बचाव के लिए 125 मोटरबोट को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की 26 टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात की गई हैं.

flood
पानी में घिरे लोग

लोगों का ठिकाना बना राहत शिविर
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए 199 राहत शिविरों में 1.16 लाख लोग शरण लिए हुए हैं. अब तक 12 जिलों के 78 प्रखंडों की 555 ग्राम पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिनमें अधिकांश ग्राम पंचायतें पूर्णरूप से जलमग्न हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 17, 2019, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.