पटना: मानसून के दस्तक देने के साथ ही बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर रखा है. राजधानी पटना से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर भी 15 जून से लगातार बढ़ता नजर आ रहा है.
15 जून से लगातार गंगा नदी के जल स्तर में इंक्रीजमेंट देखी जा रही है और पिछले 15 जून से वर्तमान समय तक गंगा नदी के जलस्तर में 1 मीटर की वृद्धि हुई है.
एनआईटी घाट पर सीडब्ल्यूसी के अधिकारी तैनात
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को हर घंटे मापने के लिए सीडब्ल्यूसी के अधिकारी पटना के एनआईटी घाट पर तैनात रहते हैं. हर घंटे गंगा नदी का जलस्तर यहां मौजूद सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों के द्वारा नापा जाता है और उसका पूरा रिकॉर्ड सीडब्ल्यूसी के अधिकारी रखते हैं. वर्तमान समय गंगा नदी का जलस्तर 45.87 सेंटीमीटर मापा गया है. जूनियर इंजीनियर अनुराग ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गंगा नदी का जलस्तर में वृद्धि होने की अनुमान जताई जा रही है. हालांकि सीडब्ल्यूसी बढ़ते हुए गंगा नदी के जल स्तर पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है.