पटनाः बिहार सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में बुधवार को नगर विकास विभाग की बैठक हुई . जिसमें मंत्री और प्रधान सचिव समेत तमाम बड़े अधिकारी और कई विधायक भी मौजूद थे. वहीं, अधिवेशन भवन के बाहर बिहार सचिवालय के मुख्य द्वार पर नाला ओवर फ्लो हो रहा और सड़क पर गंदा पानी बह रहा है.
नगर विकास विभाग की हुई समीक्षा बैठक
एक तरफ नगर विकास विभाग के मंत्री और प्रधान सचिव समेत तमाम आला अधिकारी कई विधायक समीक्षा बैठक करते रहे. जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकेश्वर प्रसाद भागलपुर और दरभंगा प्रमंडल की समीक्षा कर रहे थे. जिसमें बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी के अलावा भागलपुर और दरभंगा प्रमंडल से जुड़े कई विधायक भी मौजूद थे.
लोगों को झेलनी पड़ रही फजीहत
अधिवेशन भवन के अंदर नगर विकास से जुड़े तमाम मामलों पर चर्चा हो रही थी. उसी बिहार सचिवालय के मुख्य द्वार पर नाला ओवरफ्लो के कारण गंदा पानी बह रहा है. लोगों को खासी परेशानी हो रही है. विशेष रूप से बुजुर्ग और महिलाओं को सचिवालय में अपने काम के लिए जाने के दौरान भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है.
ऐसे में ये समझना मुश्किल नहीं कि साफ सफाई और लगातार नालों की उड़ाही का दावा करने वाले बिहार के नगर विकास विभाग और पटना नगर निगम के दावों में कितनी सच्चाई है.