ETV Bharat / state

पटना: पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी तेज, जनवरी के पहले हफ्ते में तैयार होगी मतदाता सूची - Panchayat Secretary will make voter list in mashodhio

जिले में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. मसौढ़ी के निर्वाची पदाधिकारी ने सभी पंचायत के सचिवों को वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

मसौढ़ी में पंचायत चुनाव
मसौढ़ी में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 8:38 AM IST

पटना(मसौढ़ी): बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही राज्य निर्वाचन आयोग अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पंचायत चुनाव समय पर हो सके इसलिए निर्वाचन आयोग ने अपने दिशा निर्देश जारी करने करने शुरू कर दिए हैं. पंचायत चुनाव 2016 में लागू आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही कराए जाएंगे. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी.

जनवरी के पहले सप्ताह में तैयार होगी मतदाता सूची
मसौढ़ी निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव की प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई हैं. सभी पंचायत सचिवों को वार्ड स्तरीय मतदाता सूची का विखंडन करने का निर्देश दिया है. पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची संबंधित विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग को भेजा जाएगा. पंचायती राज विभाग से हरी झंडी मिलते ही मतदाता सूची प्रकाशन से संबंधित कार्यों की घोषणा की जाएगी. वहीं, इस बाबत बताया जाता है कि जनवरी के पहले सप्ताह में मतदाता सूची तैयार कर लिया जाएगा. मतदाता सूची प्रकाशित होते ही चुनाव की रूपरेखा तैयार कर दी जाएगी.

देखें रिपोर्ट

मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 52 पंचायत
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल मे कुल तीन प्रखंड हैं. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल में 18 पंचायत हैं. तो वहीं, धनरूआ में 20 पंचायत और पुनपुन प्रखंड में 14 पंचायत हैं. जहां वार्ड, पंच, सरपंच, मुखिया, पंचायत समिति और जिलापरिषद सदस्य के पदों पर चुनाव किया जाना है.

पटना(मसौढ़ी): बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही राज्य निर्वाचन आयोग अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पंचायत चुनाव समय पर हो सके इसलिए निर्वाचन आयोग ने अपने दिशा निर्देश जारी करने करने शुरू कर दिए हैं. पंचायत चुनाव 2016 में लागू आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही कराए जाएंगे. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी.

जनवरी के पहले सप्ताह में तैयार होगी मतदाता सूची
मसौढ़ी निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव की प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई हैं. सभी पंचायत सचिवों को वार्ड स्तरीय मतदाता सूची का विखंडन करने का निर्देश दिया है. पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची संबंधित विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग को भेजा जाएगा. पंचायती राज विभाग से हरी झंडी मिलते ही मतदाता सूची प्रकाशन से संबंधित कार्यों की घोषणा की जाएगी. वहीं, इस बाबत बताया जाता है कि जनवरी के पहले सप्ताह में मतदाता सूची तैयार कर लिया जाएगा. मतदाता सूची प्रकाशित होते ही चुनाव की रूपरेखा तैयार कर दी जाएगी.

देखें रिपोर्ट

मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 52 पंचायत
बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल मे कुल तीन प्रखंड हैं. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल में 18 पंचायत हैं. तो वहीं, धनरूआ में 20 पंचायत और पुनपुन प्रखंड में 14 पंचायत हैं. जहां वार्ड, पंच, सरपंच, मुखिया, पंचायत समिति और जिलापरिषद सदस्य के पदों पर चुनाव किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.