ETV Bharat / state

धनरूआ BDO के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा, बर्खास्तगी की मांग को लेकर 26 जून को धरना-प्रदर्शन

पटना में धनरूआ प्रखंड में बीडीओ द्वारा गाली गलौज करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. वार्ड सदस्यों ने बीडीओ के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है. 26 जून को अनुमंडल कार्यालय परिसर में सभी वार्ड सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे.

dhanarua BDO news
dhanarua BDO news
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 9:49 PM IST

पटना: धनरूआ में प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) पर गाली-गलौज करने का आरोप लगा है. ऐसे में अब सभी वार्ड सदस्यों (Ward members) ने मोर्चा खोल दिया है. आगामी 26 जून को अनुमंडल कार्यालय परिसर में इन लोगों ने बीडीओ के खिलाफ धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है. ये लोग बीडीओ की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- धनरूआ के BDO पर गाली गलौज करने का आरोप, वार्ड सदस्य ने सांसद-डीएम से की शिकायत

वार्ड सदस्यों में रोष
धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के खिलाफ अब सभी वार्ड सदस्य एकजुट होने लगे हैं. ऐसे में गुरुवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई. बैठक में तय किया गया कि 26 जून को बीडीओ के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया जाएगा.

बीडीओ की बर्खास्तगी की मांग
गुरुवार को धनरूआ मे पंचायत सरकार भवन मे वार्ड सदस्यों की एक विशेष बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कंचन कुमारी ने की. इस मौके पर धनरूआ के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य शामिल हुए. सभी ने बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यह है पूरा मामला
धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार पर मोरियावां पंचायत ( Moriyawan Panchayat) के वार्ड सदस्य संजीव कुमार (Ward member Sanjeev Kumar) ने गाली गलौज करने और जाति सूचक (Caste Indicator) शब्द का इस्तेमाल कर भगाने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने इस मामले में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी, सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी की.

वार्ड सदस्य ने की थी शिकायत
बताया जा रहा है कि पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (MP Ram Kripal Yadav) क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोरियावां गए हुए थे. तब वार्ड सदस्य ने नल जल योजना में कमीशन और मुखिया सुरेंद्र साव पर कार्य में बाधा पहुंचाने के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) की शिकायत की थी. जिसके बाद सांसद ने बीडीओ (Block Development Officer) को समस्या का समाधान करने की बात कही थी और वार्ड सदस्य को दूसरे दिन मिलने को कहा था.

पटना: धनरूआ में प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) पर गाली-गलौज करने का आरोप लगा है. ऐसे में अब सभी वार्ड सदस्यों (Ward members) ने मोर्चा खोल दिया है. आगामी 26 जून को अनुमंडल कार्यालय परिसर में इन लोगों ने बीडीओ के खिलाफ धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है. ये लोग बीडीओ की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- धनरूआ के BDO पर गाली गलौज करने का आरोप, वार्ड सदस्य ने सांसद-डीएम से की शिकायत

वार्ड सदस्यों में रोष
धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के खिलाफ अब सभी वार्ड सदस्य एकजुट होने लगे हैं. ऐसे में गुरुवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई. बैठक में तय किया गया कि 26 जून को बीडीओ के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया जाएगा.

बीडीओ की बर्खास्तगी की मांग
गुरुवार को धनरूआ मे पंचायत सरकार भवन मे वार्ड सदस्यों की एक विशेष बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कंचन कुमारी ने की. इस मौके पर धनरूआ के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य शामिल हुए. सभी ने बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यह है पूरा मामला
धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार पर मोरियावां पंचायत ( Moriyawan Panchayat) के वार्ड सदस्य संजीव कुमार (Ward member Sanjeev Kumar) ने गाली गलौज करने और जाति सूचक (Caste Indicator) शब्द का इस्तेमाल कर भगाने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने इस मामले में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी, सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी की.

वार्ड सदस्य ने की थी शिकायत
बताया जा रहा है कि पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (MP Ram Kripal Yadav) क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोरियावां गए हुए थे. तब वार्ड सदस्य ने नल जल योजना में कमीशन और मुखिया सुरेंद्र साव पर कार्य में बाधा पहुंचाने के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) की शिकायत की थी. जिसके बाद सांसद ने बीडीओ (Block Development Officer) को समस्या का समाधान करने की बात कही थी और वार्ड सदस्य को दूसरे दिन मिलने को कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.