पटना: लॉकडाउन थ्री में लोग लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं. जिले के स्थानीय वार्ड पार्षद और सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्षद ने कहा कि हम हर संभव मदद कर रहे हैं. लेकिन इस समस्या की घड़ी में सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है.
लॉकडाउन के दौरान परेशान गरीबों के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार मदद पहुंचा रहे हैं. पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद और सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी गरीबों की मदद में जुटे हैं. उन्होंने दावा किया है कि सरकार की तरफ से लोगों को मदद नहीं पहुंचाई जा रही है.
'हर संभव की जा रही है मदद'
इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि हमारे पास जो भी संसाधन है. उससे हम लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. दुर्भाग्य की बात है की इस विपत्ति के समय भी सरकार लोगों फेल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि वे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पिछले पांच दिनों से प्रभावितों तक राहत पहुंचा रहा हैं और जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक लोगों के बीच जाते रहेंगे.