ETV Bharat / state

पटना में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, दानापुर, फुलवारी और खगौल में वोटिंग - खगौल नगर परिषद

पटना में नगर निकाय चुनाव का मतदान जारी (Voting for municipal elections continue in Patna) है. मतदान केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोग काफी उत्साह के साथ मतदान करने का इंतजार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 10:21 AM IST

पटना में नगर निकाय चुनाव का मतदान जारी

पटनाः बिहार के पटना जिले अन्तर्गत दानापुर समेत कई नगर परिषद (Danapur Nagar Parishad ) के कई वार्डों के लिए नगर निकाय चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई. मतदान आज (रविवार) को शाम 5 बजे तक चलेगा. दानापुर समेत फुलवारी, खगौल नगर परिषद में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. वहीं इस चुनाव में किसी भी तरीके का गड़बड़ी को रोकने के लिए शहरी क्षेत्र में जोनल, सब जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार निकाय चुनाव 2022: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 18 दिसंबर को मतदान

मतदान के लिए कतार में लोग: बिहार नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में दानापुर ,फुलवारी नगर परिषद ,खगौल नगर परिषद में मतदान शुरू सुबह से ही हो चुका है. पुलिस प्रशासन ने निकाय चुनाव में मतदान को संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी के साथ मुस्तैद हैं और मतदाता भी अपने मतदान के लिये लाइन में अपनी बारी का इंतजार में खड़े है कि अपना मतदान कब करें.

53 वार्डों में हुआ निर्विरोध निर्वाचन: प्रथम चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं. निर्वाचन आयोग के तरफ से बोगस वोटिंग रोकने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस से मतदाता का सत्यापन किया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने आते हैं तो सत्यापन के क्रम में उसकी पहचान हो जाएगी और पकड़े जाने पर उन पर दंडवत कार्रवाई भी की जाएगी.

लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था: अति संवेदनशील संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से की गई. मतदाता मतदान केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी की शिकायत कंट्रोल रूम के माध्यम से कर सकते है और कंट्रोल रूम के नंबर पर लोग अपनी शिकायत कर सकते हैं. 18003457243 जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्रवाई कर समाधान भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में बना कंट्रोल रूम, 18 दिसंबर को मतदान

पटना में नगर निकाय चुनाव का मतदान जारी

पटनाः बिहार के पटना जिले अन्तर्गत दानापुर समेत कई नगर परिषद (Danapur Nagar Parishad ) के कई वार्डों के लिए नगर निकाय चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई. मतदान आज (रविवार) को शाम 5 बजे तक चलेगा. दानापुर समेत फुलवारी, खगौल नगर परिषद में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. वहीं इस चुनाव में किसी भी तरीके का गड़बड़ी को रोकने के लिए शहरी क्षेत्र में जोनल, सब जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार निकाय चुनाव 2022: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 18 दिसंबर को मतदान

मतदान के लिए कतार में लोग: बिहार नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में दानापुर ,फुलवारी नगर परिषद ,खगौल नगर परिषद में मतदान शुरू सुबह से ही हो चुका है. पुलिस प्रशासन ने निकाय चुनाव में मतदान को संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी के साथ मुस्तैद हैं और मतदाता भी अपने मतदान के लिये लाइन में अपनी बारी का इंतजार में खड़े है कि अपना मतदान कब करें.

53 वार्डों में हुआ निर्विरोध निर्वाचन: प्रथम चरण में कुल 53 वार्ड पार्षद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं. निर्वाचन आयोग के तरफ से बोगस वोटिंग रोकने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस से मतदाता का सत्यापन किया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने आते हैं तो सत्यापन के क्रम में उसकी पहचान हो जाएगी और पकड़े जाने पर उन पर दंडवत कार्रवाई भी की जाएगी.

लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था: अति संवेदनशील संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से की गई. मतदाता मतदान केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी की शिकायत कंट्रोल रूम के माध्यम से कर सकते है और कंट्रोल रूम के नंबर पर लोग अपनी शिकायत कर सकते हैं. 18003457243 जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्रवाई कर समाधान भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में बना कंट्रोल रूम, 18 दिसंबर को मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.