पटना: पंचायती व्यवस्था के चुनाव में सबसे निचली और मजबूत इकाई पंच (Panch Election In Patna) का होता है. इस बार पंचायत के चुनाव में इस सीट पर चुनाव नहीं किया गया था. जिसके लिए चुनाव आयोग ने हरी झंडी दे दी है. हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. बताया जाता है कि पिछली बार पंचायत चुनाव नामांकन के समय कुल 5 पंचायतों में नामांकन नहीं हुआ था. जिसके कारण यह पद काफी दिनों से खाली पड़ा था. जिसके लिए खाली पदों पर अब चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : गांव की सरकार चुनने के लिए महिला वोटरों में उत्साह, मतदान केंद्रों पर लंबी कतार
मसौढ़ी में पंच के चुनाव की तैयारी: पटना जिला के मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंड में पंचायत की सरकार बने 1 साल हो गए हैं. लेकिन अभी भी कई ऐसे पंचायत हैं, जहां पंचायत प्रतिनिधियों की खाली पद पड़े हुए (Five Panch Seats Vacant In Patna ) हैं. जिसके लिए प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां कर रहा है.
'मसौढ़ी में पांच पंच के पद और धनरूआ में एक पंच के पद खाली है. यहां भैसवां पंचायत के वार्ड नंबर 12, तिनेरी पंचायत के वार्ड नंबर 1, बारा पंचायत के वार्ड नंबर 05, शाहाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 10 में चुनाव के समय नामांकन ही नहीं हुए थे. इधर, निशियावान पंचायत के वार्ड नंबर 2 में चुनाव के बाद पंच की हत्या कर दी गई थी. जिसके लिए भी पंच के पद पर चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है'- अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी
ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन नहीं: पिछले 20 साल यानी 2003 के बाद ग्राम सभा की बैठकों का अभी तक आयोजन नहीं हुआ है. यहां पंच के चुनाव में परेशानी को देखते हुए कई लोग चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. इस चुनाव में नामांकन के लिए कई तरह के आवेदन जमा करने पड़ते हैं. इसी कारण पंच का पद हमेशा खाली रह जाता है. इस स्थिति में पंच का पद खाली होने पर 6 महीनें में भरे जाने का प्रावधान है. जो चुनाव के जरिए भरा जाता है.
ये भी पढ़ें- अनंत नाम ही काफी है! गांव तो छोड़िए पूरे पंचायत में नहीं होगा मतदान... भाभी बनीं मुखिया