पटनाः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हुआ. मतदाताओं ने तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद कर दिया है. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में थे. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए गए.
यह भी पढ़ें- तीसरे चरण में भी दिख रहा महिला वोटरों में उत्साह, बोले SP- गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल
बता दें कि बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के क्रम में शुक्रवार को तीसरे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक जारी रहा. इसमें कुल 58.16 मतदाता द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 46757. पंच पद के लिए 16446 मुखिया 6079 पंचायत समिति 6706 ग्राम कचहरी सरपंच 4458 तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए 11 से 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है. समस्तीपुर के उजियारपुर के वार्ड नंबर 8 में रीपोल होगा. साथ ही मुजफ्फरपुर के मुरौल में वार्ड नंबर चार में दोबारा मतदान होगा. इसकी जानकारी दी जाएगी.
आज निर्वाचन आयोग द्वारा अति संवेदनशील 342 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही जिला आयोग उत्तर प्रदेश स्थित कंट्रोल रूम में एमआईएस दल द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गई है. वहीं तृतीय चरण में 186 पद रिक्त रहे. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 7 सरपंच पद हेतु 176 तथा ग्राम कचहरी सरपंच पद के 3 पद शामिल हैं.
तृतीय चरण में 10870 पुलिस पदाधिकारी तथा उन 39826 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था के लिए लगाया गया था. विधि व्यवस्था के संधारण के क्रम में जिलों द्वारा अब तक 501 लाइसेंस रहित शस्त्र 3078 कारतूस, 5 बम, 777 अन्य अवैध वस्तुए जब्त की गई है. तथा 19 अवैध रूप से संचालित शस्त्र निर्माण स्थलों को सीज किया गया है.
अब तक 53675 अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रों का सत्यापन किया गया. जिसमें 753 शस्त्रों को निरस्त किया गया है. इसके साथ ही आयुक्त ने बताया कि विधि व्यवस्था के संधारण के क्रम में अब तक 524771 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत नोटिस निर्गत किया गया है. जिसके विरुद्ध 2,04,996 व्यक्तियों द्वारा बंध पत्र जमा करवाया गया है.
वहीं पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों एवं वस्तुओं की आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिलों द्वारा 2546 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. पुलिस उत्पाद विभाग द्वारा अब तक 57,60,072 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया तथा 16363 अवैध शराब निर्माण भट्टियों को पुलिस द्वारा बर्बाद किया गया है. जिला द्वारा स्थापित चेक पोस्ट तथा निगरानी दल द्वारा वाहनों की जांच के क्रम में अब तक 6,75,54,313 रुपया जुर्माने के रूप में वसूला गया है.
पंचायत चुनाव में वाहन के दुरुपयोग हेतु 82, लाउडस्पीकर एक्ट के तहत कुल 50, सभा भाषण हेतु कुल 45 निर्वाचकों को नगद देने हेतु कुल 35 मामले पर कार्रवाई की गई है. तथा प्रतिनियुक्ति दंड अधिकारियों द्वारा अब तक 10,82,604 रुपए जब्त किए गए हैं.
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में जिलों द्वारा अब तक सरकारी संपत्ति विरूपण संबंधी 6303 मामलों पर बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई है. 216 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शुक्रवार को तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में लगभग 200 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. 6 वाहन जब्त किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 18003457243 जारी किया गया है. जिससे कोई भी प्रत्याशी या मतदाता अपनी शिकायत को लेकर कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बाढ़ में डूबे स्कूल को भी बना दिया मतदान केंद्र, सड़क पर टेंट लगाकर हो रही है वोटिंग