पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आज यानी शनिवार को पीयू छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election 2022) को लेकर सुबह 8:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान को लेकर सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं, खासकर सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं. ताकि चुनाव को दौरान कोई गड़बड़ी ना हो. इस चुनाव में कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के 7, उपाध्यक्ष पद के लिए 8, महासचिव के लिए 9, संयुक्त सचिव के लिए 6 और कोषाध्यक्ष के लिए भी 6 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ये भी पढ़ेंः PU छात्रसंघ चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च, कॉलेज कैंपस सहित हॉस्टल की ली गई तलाशी
PU छात्रसंघ चुनाव : मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है. ऐसे में मतदान केंद्रों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कुल 51 बूथ तैयार किए गए हैं. जहां कुल 24523 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है और मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक चलेगी. चुनाव में कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के 7, उपाध्यक्ष पद के लिए 8, महासचिव के लिए 9, संयुक्त सचिव के लिए 6 और कोषाध्यक्ष के लिए भी 6 उम्मीदवार मैदान में हैं.
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाः मतदान को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन की तरफ से जहां क्विक मोबाइल के जवानों को पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है, वहीं सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हो रहा है. काफी लंबी कतारें लगी हुई हैं. पटना विमेंस कॉलेज में सभी छात्राएं अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में खड़ी हैं वहीं कई ऐसे छात्राएं हैं जो पहली बार वोटिंग कर रही हैं और उनमें काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः PU छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतदान