पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन में पांच पदों पर चुनाव संपन्न हो गया है. इस चुनाव को वोट के जरिए संपन्न कराया गया है. जिसमें अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार ने जीत हासिल की है. इसी के साथ सचिव पद पर अनिल कुमार, संयुक्त सचिव के पद पर कौशल किशोर और सारांश कुमार, जबकि उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार निर्वाचित किए गए हैं.
पढ़ें-Patna News: आशा ने मसौढ़ी अमुमंडल अस्पताल का ओपीडी कराया बंद, इलाज कराने आए मरीजों को परेशानी
तीन मत किए गए रद्द: कोषाध्यक्ष पद पर सूरज कुमार को चुनाव को जीत मिली है. चुनाव आधिकारी के रूप में अरविंद कुमार सिंह और ऋषि प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई है. कुल 73 वोटो की गिनती हुई है जिसमें से तीन मत को रद्द किया गया है. अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए मुकेश कुमार को 34 वोट से जीत हासिल हुई है. वहीं उनके साथ खड़े हुए निकटतम प्रतिद्वंदी में अशोक कुमार को 18 मत मिले थे जिसमें 9 मत रद्द कर दिए गए हैं.
मुकेश कुमार बने अध्यक्ष पद के दावेदार: मसौढ़ी में केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव वोट के जरिए संपन्न हो गया है. जहां मुकेश कुमार अध्यक्ष पद पर 34 वोट से निर्वाचित हुए हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार ने कहा कि मसौढ़ी अनुमंडल के सभी थोक एवं खुदरा दवा व्यवसायियों की जो समस्या होगी उसके लिए तत्पर रहेंगे. सरकार से इन सभी की समस्याओं पर बात होगी.
"मैंने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. मैं मसौढ़ी अनुमंडल के सभी थोक एवं खुदरा दवा व्यवसायियों की जो समस्या होगी उसके लिए तत्पर रहूंगा. सरकार से इन सभी की समस्याओं पर बात की जाएगी."-मुकेश कुमार, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, केमिस्ट एसोसिएशन मसौढ़ी