ETV Bharat / state

बिहार के 38 जिलों के लिए 55 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग, 3738 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - preparations complete for counting of bihar election

मंगलवार 10 नवंबर को बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों पर हुई वोटिंग की गिनती होगी. इसके लिए राज्यभर में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इस बार वोटों कि गिनती के लिए सभी हॉल में 7 टेबल ही लागाए जाएंगे.

Voting counted on all 243 assembly seats in 55 counting centers of Bihar
Voting counted on all 243 assembly seats in 55 counting centers of Bihar
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 6:23 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के सभी 243 सीटों पर हुई वोटों की गिनती मंगलवार 10 नवंबर को होगी. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 55 केंद्र बनाए गए हैं. इन 55 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसको लेकर सभी मतगणना केंद्रों पर आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की गई है.

इस बार मतगणना को लेकर कॉउंटिंग सेंटरों पर कोरोना की वजह से एक हॉल में 7 टेबल ही लगाए गए हैं. हालांकि साथ के दूसरे हॉल में 7 टेबल पर मतगणना की प्रक्रिया होगी. पहले एक ही हॉल में 14 टेबल लगाए जाते थे. इस बार वोटिंग के लिए ईवीएम में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं, राज्यभर में कुल 106000 मतदान केंद्र बनाए गए थे. विधानसभा के मतदान के दौरान तीसरे चरण में ही वाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर भी चुनाव हुआ था. उस संसदीय क्षेत्र का भी मतगणना होगा.

कुछ जिलों में 2 से 3 मतगणना केंद्र
बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार कुछ जिलों में दो से तीन मतगणना केंद्र तक बनाए गए हैं. पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और सिवान में 3-3 मतदान मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मधुबनी, पूर्णिया, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, नालंदा और नवादा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा शेष बचे जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र होंगे.

10 नवंबर को सुबह 8 बजे से जिलों में कुछ इस प्रकार से मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती होगी.

जिला विधानसभा सीट मतगणना केंद्रों की संख्या
पूर्वी चंपारण1203
पश्चिमी चंपारण 0901
सीतामढ़ी0801
शिवहर0101
मधुबनी1002
सुपौल0501
अररिया0601
किशनगंज0401
पूर्णिया0702
कटिहार0701
मधेपुरा0401
सहरसा0402
दरभंगा1002
मुजफ्फरपुर1101
गोपालगंज 0602
सिवान0803
सारण1001
वैशाली 0808
समस्तीपुर 1001
बेगूसराय 0703
खगरिया 0401
भागलपुर 0702
बांका 0502
मुंगेर0301
लखीसराय0201
शेखपुरा0201
नालंदा0702
पटना 1401
भोजपुर0701
बक्सर0401
कैमूर0401
रोहतास 0701
अरवल 0201
जहानाबाद0301
औरंगाबाद0601
जमुई 0401
नवादा 0502
गया1003

आपको बता दें कि 243 विधानसभा सीटों पर 3738 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. सभी उम्मीदवारों के लिए आज की रात कयामत की रात है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के सभी 243 सीटों पर हुई वोटों की गिनती मंगलवार 10 नवंबर को होगी. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 55 केंद्र बनाए गए हैं. इन 55 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसको लेकर सभी मतगणना केंद्रों पर आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की गई है.

इस बार मतगणना को लेकर कॉउंटिंग सेंटरों पर कोरोना की वजह से एक हॉल में 7 टेबल ही लगाए गए हैं. हालांकि साथ के दूसरे हॉल में 7 टेबल पर मतगणना की प्रक्रिया होगी. पहले एक ही हॉल में 14 टेबल लगाए जाते थे. इस बार वोटिंग के लिए ईवीएम में 40 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं, राज्यभर में कुल 106000 मतदान केंद्र बनाए गए थे. विधानसभा के मतदान के दौरान तीसरे चरण में ही वाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर भी चुनाव हुआ था. उस संसदीय क्षेत्र का भी मतगणना होगा.

कुछ जिलों में 2 से 3 मतगणना केंद्र
बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार कुछ जिलों में दो से तीन मतगणना केंद्र तक बनाए गए हैं. पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और सिवान में 3-3 मतदान मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मधुबनी, पूर्णिया, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, नालंदा और नवादा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा शेष बचे जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र होंगे.

10 नवंबर को सुबह 8 बजे से जिलों में कुछ इस प्रकार से मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती होगी.

जिला विधानसभा सीट मतगणना केंद्रों की संख्या
पूर्वी चंपारण1203
पश्चिमी चंपारण 0901
सीतामढ़ी0801
शिवहर0101
मधुबनी1002
सुपौल0501
अररिया0601
किशनगंज0401
पूर्णिया0702
कटिहार0701
मधेपुरा0401
सहरसा0402
दरभंगा1002
मुजफ्फरपुर1101
गोपालगंज 0602
सिवान0803
सारण1001
वैशाली 0808
समस्तीपुर 1001
बेगूसराय 0703
खगरिया 0401
भागलपुर 0702
बांका 0502
मुंगेर0301
लखीसराय0201
शेखपुरा0201
नालंदा0702
पटना 1401
भोजपुर0701
बक्सर0401
कैमूर0401
रोहतास 0701
अरवल 0201
जहानाबाद0301
औरंगाबाद0601
जमुई 0401
नवादा 0502
गया1003

आपको बता दें कि 243 विधानसभा सीटों पर 3738 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. सभी उम्मीदवारों के लिए आज की रात कयामत की रात है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.