पटना: 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज सम्पन्न हो गई. बिहार में चार लोकसभा सीटों पर कुल 53.06 प्रतिशत मतदान हुए. हालांकि कुछ छिटपुट घटनाएं जरुर सामने आईं लेकिन कुल मिलाकर शांति पूर्वक मतदान संपन्न हो गया.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई सीट पर नक्सलग्रस्त इलाकों में निर्वाचन आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कराया था. स्टेट पुलिस के अलावा कई बूथ पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहे इसके अलावा पारामिलिट्री फोर्सेज की कई कंपनियां भी सुरक्षा में तैनात थी.
कब तक हुआ मतदान
चार संसदीय क्षेत्रों में 45 हजार मतदानकर्मी चुनाव को सफल बनाने में जुटे रहे. पहले चरण में कुल 11 विधानसभा नक्सल प्रभावित हैं. जहां सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान हुआ. औरंगाबाद के 5 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान हुआ. वहीं, गया के 3 विधानसभा क्षेत्रों में 7 से 4 बजे शाम तक मतदान हुआ. जबकि, नवादा के 2 विधानसभा क्षेत्रों में 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ. वहीं जमुई के 4 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम के 4 बजे तक मतदान हुआ.
चुनाव कंट्रोल रूम
राज्य स्तर पर पटना स्थित चुनाव कार्यालय में भी कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई थी. कंट्रोल रूम का नंबर 06222 159 788 फैक्स नंबर 0612 221 5611 है. इसके अलावा किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत के लिए कोई भी आम आदमी सी विजील ऐप का प्रयोग कर शिकायत कर सकता है.
कितने मतदान केंद्र
बता दें कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में 1965 मतदान केंद्रों पर वोट पड़े. इसके लिए 1965 ईवीएम की व्यवस्था की गई थी. गया में 1772 बूथों पर लोगों ने मतदान किया. इसके लिए 1772 ईवीएम की व्यवस्था की गई थी. वहीं नवादा 1899 और जमुई में 1850 मतदान केंद्रों पर अपने मत का लोकतंत्र के लिए इस्तेमाल किया.
चार सीटों पर कितने मतदाता
बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान के दौरान 70.66 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इन क्षेत्रों से कुल 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.
कौन है कहां से उम्मीदवार
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से एनडीए से सुशील सिंह उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद से है. नवादा में मुख्य लड़ाई एनडीए के चंदन कुमार और महागठबंधन की विभा देवी से है. गया का मुकाबला भी दिलचस्प है. यहां महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी हैं. उन्हें एनडीए से विजय कुमार मांझी चुनौती दे रहे हैं. जमुई से एनडीए के चिराग पासवान को मात देने के लिए महागठबंधन के भूदेव चौधरी चुनावी मैदान में हैं.
यहां ईवीएम में आई खराबी
रफीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 3,177, 87, 281, 286, 45 औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 37,96 266,15, 217, 246 और कुटुंबा विधानसभा के बूथ संख्या 89, 236,144, 46 लगभग 1 घंटे वोटिंग बाधित रही.
इस बूथ पर मिला IED
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के इमामगंज-रानीगंज सड़क पर न्यौता पुल के नीचे से सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने एक देशी बरामद किया है. बम को निष्क्रिय करने के लिए कोबरा बटालियन के बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया.