पटना: बिहार विधान परिषद के 8 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. बड़ी संंख्या में स्नातक वोटर राजधानी के बूथों पर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि विधान परिषद के चुनाव को लेकर कुल 261 बूथों पर मतदान हो रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
'मतदान शुरू होते ही बिजली गुल'
पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथ पर भी मतदान शुरू हो चुका है. बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन मतदान शुरू होते ही बिजली गुल हो गई. जिसके बाद मतदाता अपने मोबाइल के फ्लैश लाइट से अपने मतदान का प्रयोग करते नजर आए. हालांकि, कुछ देर के बाद बिजली आ गई थी.
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान
बता दें कि बिहार विधान परिषद स्नातक और शिक्षक सीट पर सुबह के 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. वोटिंग प्रकिया शाम के 5 बजे तक होगा. पटना, नवादा और नालंदा जिले के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी मतदान हो रहे हैं. इस तीन जिले के स्नातक सीट के लिए कुल 181 और शिक्षक के लिए 80 मतदान केंद्र बनाए गए है. भी मतदान केंद्रों पर एक-एक मेडिकल की टीम मतदान करने आने वाले स्नातक मतदाताओं के थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनीटाइज कर रही है.
12 नवंबर को जारी किये जाएंगे परिणाम
बता दें कि विधान परिषद चुनाव के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर यानी आज मतदान किये जा रहे हैं. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण की सीटें इनमें शामिल हैं. वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत व कोसी की सीटें हैं. इन सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान जारी है. जबकि, मतगणना के बाद 12 नवंबर को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.
एक नजर:- आप मुझे पास करें, मैं बिहार को टॉपर बना दूंगा- पप्पू यादव
वहीं, बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए भी तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.