पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कुछ छिटपुट घटना को छोड़कर सभी जगह शांतिपूर्ण रहा. इस बाद जिला प्रसाशन के बनाये गये वसुंधरा आदर्श बूथ सुर्खियों का केंद्र रहा. इस दौरान जिन्होंने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया, उनको मतदाता सम्मान पत्र दिया गया.
दिव्यांगों के लिये व्हील चेयर
पटना नगर निगम के अजिमाबाद अंचल में मतदाताओं को मतदान करने के दौरान पूरी व्यवस्था की गई. ताकि वे अपना मत का प्रयोग अच्छे ढंग से करें. इस आदर्श बूथ पर दिव्यांगों के लिये व्हील चेयर, महिलाओं के लिये झूला और मनोरंजन के कई साधन थे. पुरुषों और युवाओं के लिये चाय और कुर्सी की व्यवस्था की गई.
मतदाताओं ने ली सेल्फी
इस आदर्श केंद्र को लोग सेल्फी केंद्र भी मानते हैं. क्योंकि जो भी अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं, वो इस जगह पर आकर अपनी सेल्फी लेना नहीं भूलते. इस दौरान मतदाताओं ने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी होने से ही बेहतर और समृद्ध बिहार बनेगा.