पटनाः बिहार में शुक्रवार यानि 24 सितंबर को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण का मतदान होना है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन (district administration) ने कमर कस ली है. लेकिन मसौढ़ी के घोर नक्सल प्रभावित बारा पंचायत के गोखुला गांव के लोगों को नक्सलियों का खौफ सता रहा है.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव का पहला चरण: 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोटिंग कल, मतदानकर्मी रवाना
मसौढ़ी में नक्सल प्रभावित बारा पंचायत के गोखुला गांव के लोगों ने प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि इन दिनों गांव में माओवादी रात-रात भर घूम रहे हैं. जिससे वोटरों में दहशत है.
ऐसे में गोखुला गांव की आरती कुमारी ने शांतिपूर्ण चुनाव और सुरक्षा को लेकर जिलाप्रशासन और पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों को पत्र लिखा है. वो कहती हैं- इन दिनों रात रात भर गांव में माओवादी घूम रहे हैं. लोगों मे दहशत है. कोई भी कुछ डर से बोलता नहीं. अपने पसंदीदा कोई उम्मीदवार को जिताने के लिए माओवादी बारा पंचायत के सभी गांवों में घूम रहे हैं. डर से गांव के कोई लोग पुलिस को बताना नहीं चाहते हैं.
गोखुला गांव की आरती कुमारी नक्सलियों के खिलाफ खड़े होकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों को सूचना देते हुए सुरक्षा की मांग की है.
वहीं, निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई लगातार हो रही है. गांव- गांव से जो इनपुट मिल रहा है, उसके आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा होगी. डरने की कोई बात नहीं है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हर हाल में होगा.
बता दें कि भगवानगंज में कोई चुनाव बिना लड़ाई झगड़े और गोलीबारी के संपन्न नहीं हुआ है. हर चुनाव में गोलियां चल जाती हैं. इस बार मसौढ़ी के अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासनिक इंतजाम को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराने की तैयारी चल रही है. अधिकारियों का दावा है कि चुनाव में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की अनोखी तस्वीर, कोई पहुंची 15 दिन के मासूम के साथ, तो कोई हाथ के बल
गौरतलब है कि बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होगी. 2119 पोलिंग बूथ पर मतदाता 15328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदानकर्मी और सुरक्षा बल के जवान पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 2233 पदों के लिए 8611, ग्राम कचहरी पंच के 2233 पदों के लिए 3225, मुखिया के 151 पदों के लिए 1294, सरपंच के 151 पदों के लिए 772, पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों के लिए 1205 और जिला परिषद के 22 पदों के लिए 221 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.