पटना: स्वीप कार्यक्रम के तहत दानापुर प्रखंड अंतर्गत आरपीएस रोड में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. जिसमें दानापुर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता तिवारी और मतदाता जागरुकता अभियान की ब्रांड अंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने मतदाताओं को 3 नवंबर को मतदान के दिन मतदान बूथ पर चलने के लिए प्रेरित किया.
मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता तिवारी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का जागरूक रहना जरूरी है. लोक गायिका नीतू नवगीत ने कहा कि चुनाव भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का महापर्व है. जिसमें जनता को अवसर मिलता है कि अपने मतदान का प्रयोग कर सही जनप्रतिनिधि को संसद और विधानसभा में भेजें.
सही प्रतिनिधि का चुनाव
निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता अभियान की आइकॉन प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने कोरोना वायरस के संकट के समय हमें तमाम तरह की सावधानियां बरतते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेना है. अपने क्षेत्र के लिए सही प्रतिनिधि का चुनाव करना है.
पहले मतदान, फिर जलपान
चुनाव आयोग पहले मतदान, फिर जलपान जैसे कार्यक्रम आयोजित करके मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करता है. नीतू नवगीत ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जाति, धर्म, मजहब की भावना से ऊपर उठकर और बिना किसी प्रकार के लालच में आए सही प्रतिनिधि का चुनाव करना है. मतदान महादान है.
तीन नवंबर को मतदान
बिहार विधानसभा चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर ही लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की जा सकती है. मतदाता जागरुकता अभियान की ब्रांड अंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने मतदाताओं को 3 नवंबर को मतदान बूथ पर चलने के लिए प्रेरित किया.