ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी से मिले विवेक ठाकुर, हस्तकला केंद्रों और मधुबनी पेंटिंग के विकास के लिए किया आग्रह - Development of Madhubani painting

बिहार के हस्तकला केंद्रों और मधुबनी पेंटिंग के विकास के लिए राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की है. विवेक ठाकुर के आग्रह पर स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के डीजी शांतमनु को प्रांभिक रिपोर्ट तैयार कर भेजने का निर्देश दिया.

Vivek Thakur meets Smriti irani for the development of Handicraft centers and Madhubani paintings in delhi
Vivek Thakur meets Smriti irani for the development of Handicraft centers and Madhubani paintings in delhi
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 8:28 PM IST

नई दिल्ली: बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की है. उन्होंने स्मृति ईरानी से उनके मंत्रालय में जाकर मुलाकात की. उनकी बैठक करीब 30 मिनट तक चली. इस दौरान बिहार के संदर्भ में अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

विवेक ठाकुर ने स्मृति ईरानी से मुलाकात में औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन हस्तकला केंद्र, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हस्तकला केंद्र, पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी में कॉटन कपड़ा हस्तकला केंद्र और मधुबनी पेंटिंग के विकास के लिए आग्रह किया.

हस्तकला केंद्रों की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के आग्रह पर स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के डीजी शांतमनु को निर्देश दिया. स्मृति ईरानी कहा कि बिहार के इन हस्तकला केंद्रों की आवश्यकताओं और कमियों को समझने के लिए एनआईडी टीम भेजें और अध्ययन कर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करें. साथ ही उन्होंने अलग-अलग टेक्सटाइल कॉउंसिल से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- BJP कोटे से राज्यसभा जाएंगे विवेक ठाकुर, बोले- जनता और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा

विवेक ठाकुर को भी डीजी के साथ चर्चा करने की सलाह
इसके अलावा स्मृति ईरानी ने विवेक ठाकुर से भी कहा कि आप स्वयं इन केंद्रों का जायजा लेकर डीजी के साथ चर्चा करें, ताकि इन सभी केंद्रों के डिजाइन का इको सिस्टम एनआईडी की ओर से तैयार किया जा सके. साथ ही मधुबनी पेंटिंग का इन हस्तकला केंद्रों से निर्मित कपड़ों पर काम किया जाए इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई.

नई दिल्ली: बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की है. उन्होंने स्मृति ईरानी से उनके मंत्रालय में जाकर मुलाकात की. उनकी बैठक करीब 30 मिनट तक चली. इस दौरान बिहार के संदर्भ में अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

विवेक ठाकुर ने स्मृति ईरानी से मुलाकात में औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन हस्तकला केंद्र, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हस्तकला केंद्र, पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी में कॉटन कपड़ा हस्तकला केंद्र और मधुबनी पेंटिंग के विकास के लिए आग्रह किया.

हस्तकला केंद्रों की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के आग्रह पर स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के डीजी शांतमनु को निर्देश दिया. स्मृति ईरानी कहा कि बिहार के इन हस्तकला केंद्रों की आवश्यकताओं और कमियों को समझने के लिए एनआईडी टीम भेजें और अध्ययन कर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करें. साथ ही उन्होंने अलग-अलग टेक्सटाइल कॉउंसिल से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- BJP कोटे से राज्यसभा जाएंगे विवेक ठाकुर, बोले- जनता और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा

विवेक ठाकुर को भी डीजी के साथ चर्चा करने की सलाह
इसके अलावा स्मृति ईरानी ने विवेक ठाकुर से भी कहा कि आप स्वयं इन केंद्रों का जायजा लेकर डीजी के साथ चर्चा करें, ताकि इन सभी केंद्रों के डिजाइन का इको सिस्टम एनआईडी की ओर से तैयार किया जा सके. साथ ही मधुबनी पेंटिंग का इन हस्तकला केंद्रों से निर्मित कपड़ों पर काम किया जाए इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.