पटनाः बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर के नाम पर मुहर लग गई है. दूसरी तरफ आर के सिन्हा भी अपने पुत्र के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे थे.
बीजेपी ने ब्राह्म जन को दी तवज्जो
मिशन 2020 से पहले भाजपा और जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. जेडीयू में जहां राजपूत और अत्यंत पिछड़ा वोट बैंक साधने की कोशिश की. तो वहीं, बीजेपी ने ब्रह्म जन को तवज्जो दी है.
विधान पार्षद रह चुके हैं विवेक ठाकुर
सीपी ठाकुर का कार्यकाल इस बार खत्म हो रहा है. उनकी जगह पर उनके पुत्र को राज्यसभा भेजा जा रहा है. विवेक ठाकुर पहले विधान पार्षद रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिवंश सिंह और रामनाथ ठाकुर JDU की टिकट पर जाएंगे राज्यसभा
बता दें कि बिहार से डॉ. सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा राज्यसभा सांसद हैं, जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. आर के सिन्हा भी अपने पुत्र ऋतुराज सिन्हा को राज्यसभा भेजना चाहते थे. लेकिन अंततः जीत सीपी ठाकुर को मिली. आर के सिन्हा को शायद लोकसभा चुनाव के दौरान रविशंकर प्रसाद का विरोध महंगा पड़ा.