पटना: बख्तियारपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में 'समर्थन जुलूस' निकाला. ये समर्थन जुलूस रानीसराय के दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकाला गया. इस जुलूस की अगुवाई भाजपा विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया कर रहे थे.
समर्थन जुलूस के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों समर्थकों ने हाथों में तिरंगा लिए 'अमित शाह आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगाए. वहीं, जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने विरोधियों पर जमकर भड़ास निकाला. बता दें कि शनिवार को राजद ने बिहार बंद का आह्वान किया था. जिसके बाद रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस कानून के समर्थन में जुलूस निकाला.
इस कानून से हमें और मुस्लिम भाईयों को कोई दिक्कत नहीं- रणवीर सिंह
इस समर्थन जुलूस का नेतृत्व कर रहे बख्तियारपुर विधायक रणवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि इस कानून के आने से हमें कोई दिक्कत नहीं है. हमारे साथ यहां के मुस्लिम भाईयों को भी कोई दिक्कत नहीं हैं. हम दूसरे देश से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देंगे. लेकिन घुसपैठियों को देश में घुसने नहीं देंगे. भारत के मुस्लमानों को यहां पर कोई दिक्कत नहीं है. हमारे बीच भाईचारा है और रहेगा.