पटना: राजधानी पटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो बेउर जेल का बताया जा रहा है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वीडियो में एक अपराधी छोटे अपराधी से उठक बैठक कराता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें - शराबबंदी पर सीएम नीतीश: जो गड़बड़ी करते हैं, उनपर हो रही ठोस कार्रवाई
उठक बैठक कराते वीडियो वायरल
कहा जा रहा है कि वीडियो बेउर जेल का है. यहां कैदियों के बीच किसी प्रकार की कोई सख्ती नहीं है. तभी तो जेल में कैद होने के बाद बड़ी आसानी से एक कैदी दूसरे कैदी को 50 तक उठक बैठक कराते नजर आ रहा है. इसका खुलासा इस वीडियो के सामने आने के बाद हुआ है. इस वीडियो को मोबाइल फोन से बनाया गया है.
जेल आईजी ने ईटीवी भारत को बताया
- प्रथम दृष्टया ये वीडियो बेउर जेल का लगता है
- जेल अधीक्षक से वीडियो के संबंध में लिखित में मांगा गया है
यह भी पढ़ें - कटिहार: देसी कट्टा लिए बाइक चोर की पिटाई, वीडियो वायरल
लिखित जांच की मांग
हालांकि, यह वीडियो वायरल होने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता ने जेल आईजी सुरेश कुमार से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह बेउर जेल का वीडियो सामने आ रहा है. जिसको लेकर जांच टीम की गठन किया गया है. बेउर जेल सुपरिटेंडेंट से इस वीडियो के बारे में लिखित जांच की मांग की गई है. रिटर्न में आ जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
बेउर जेल प्रशासन पर सवाल
- अपराधियों के पास कैसे आया स्मार्ट फोन ?
- जेल के अंदर किसने पहुंचाया फोन ?
- बेऊर जेल कैदियों के लिए आरामगाह है?
- इसका जिम्मेदार कौन ?
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.