ETV Bharat / state

सस्पेंड दारोगा के साथ अनंत सिंह की कोर्ट में पेशी का फोटो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

वायरल फोटो में अनंत सिंह सस्पेंड दारोगा विक्रमादित्य झा के साथ दिख रहे हैं. विक्रमादित्य झा पर कोतवाली में डायरी में हेरफेर के साथ कई अन्य आरोप भी लगे हैं.

सस्पेंड दारोगा विक्रमादित्य झा
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 5:11 PM IST

बाढ़: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के केस में एक नया मोड़ सामने आया है. विधायक को बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था, यहां पेशी के दौरान एक फोटो वायरल हुई है. इस फोटो ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है.

बता दें कि बाढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान वायरल हुई फोटो में अनंत सिंह सस्पेंडेड दारोगा विक्रमादित्य झा के साथ नजर आ रहे हैं. सस्पेंड दारोगा अनंत सिंह को पेशी के लिए कोर्ट ले जा रहे हैं. फोटो के सामने आने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

कोर्ट में पेशी के लिए जाते अनंत सिंह

दरोगा जी पहले से हैं सस्पेंड
फोटो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में खौफ का माहौल बना है. आनन-फानन में पुलिस लाइन के डीएसपी आशीष सिंह ने तुरंत चिट्ठी बाढ़ भेजने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि बाढ़ के दारोगा विक्रमदित्य झा को 7 जुलाई 2019 को ही सस्पेंड का आदेश दिया था, इसके बाद से वो सस्पेंड चल रहे हैं.

निलंबन चिट्ठी देने में हुई देरी
सस्पेंड का आदेश मिलने के बाद भी दरोगा जी काफी दिनों तक ड्यूटी पर थे. बताया जा रहा है कि निलंबन की चिट्ठी को बाढ़ नहीं भेजा गया था. इसलिए वो सस्पेंड होने के बाद भी ड्यूटी पर कायम थे. इसके अलावा विक्रमादित्य झा पर कोतवाली में डायरी में हेरफेर के साथ कई अन्य आरोप भी लगे हैं.

बाढ़: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के केस में एक नया मोड़ सामने आया है. विधायक को बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था, यहां पेशी के दौरान एक फोटो वायरल हुई है. इस फोटो ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है.

बता दें कि बाढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान वायरल हुई फोटो में अनंत सिंह सस्पेंडेड दारोगा विक्रमादित्य झा के साथ नजर आ रहे हैं. सस्पेंड दारोगा अनंत सिंह को पेशी के लिए कोर्ट ले जा रहे हैं. फोटो के सामने आने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

कोर्ट में पेशी के लिए जाते अनंत सिंह

दरोगा जी पहले से हैं सस्पेंड
फोटो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में खौफ का माहौल बना है. आनन-फानन में पुलिस लाइन के डीएसपी आशीष सिंह ने तुरंत चिट्ठी बाढ़ भेजने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि बाढ़ के दारोगा विक्रमदित्य झा को 7 जुलाई 2019 को ही सस्पेंड का आदेश दिया था, इसके बाद से वो सस्पेंड चल रहे हैं.

निलंबन चिट्ठी देने में हुई देरी
सस्पेंड का आदेश मिलने के बाद भी दरोगा जी काफी दिनों तक ड्यूटी पर थे. बताया जा रहा है कि निलंबन की चिट्ठी को बाढ़ नहीं भेजा गया था. इसलिए वो सस्पेंड होने के बाद भी ड्यूटी पर कायम थे. इसके अलावा विक्रमादित्य झा पर कोतवाली में डायरी में हेरफेर के साथ कई अन्य आरोप भी लगे हैं.

Intro:मोकामा विधायक अनंत सिंह की बाढ़ कोट पेशी के दौरान एक फोटो हुआ वायरल, हुई कार्रवाई


Body:मोकामा विधायक अनंत सिंह की बाढ़ कोट पेशी के दौरान एक फोटो वायरल हुई जिसमें सस्पेंड दरोगा विक्रमादित्य झा मोकामा विधायक अनंत सिंह विधायक की पेशी करवाने कोर्ट ले जा रहे थे। इस फोटो के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे पुलिस लाइन के डीएसपी आशीष सिंह ने तुरंत चिट्ठी बाढ़ भेजने का निर्देश दिया। इससे पुलिस लाइन का खेल उजागर होता है।


बाढ़ के दरोगा विक्रमदित्य झा ने 7 जुलाई 2019 को गरिमा मलिक ने सस्पेंड का आदेश दिया। लेकिन पुलिस लाइन से उन्हें निलंबित की चिट्ठी बाढ़ भेजी नहीं गई।सस्पेंड होने के बाद भी दरोगा जी ड्यूटी पर कायम थे। विक्रमादित्य झा पर कोतवाली थाने में डायरी में हेरफेर के साथ कई अन्य आरोप हैं।


चश्मा पहने हुए सस्पेंड दरोगा विक्रमादित्य झा का फोटो है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.