पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. दरअसल, बीजेपी की निष्कासित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान को (Islamic Countries on Prophet Mohammad) लेकर देव ज्योति द्वारा जारी किए बयान में नूपुर शर्मा पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. इसी मामले को लेकर देव ज्योति को खत के माध्यम से जान से मारने की धमकी के साथ-साथ उनकी पार्टी को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Cast Census in Bihar: 'जनता पर ना पड़े बोझ, इसके लिए जन प्रतिनिधियों के फंड से भी लिए जाए पैसे
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को जान से मारने की धमकी: इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति से टेलीफोन एक बात की तो उन्होंने बताया कि आज देश में हालात ऐसे बन गए हैं कि किसी को अपना बयान जारी करने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा. नूपुर शर्मा को यह सोचना चाहिए था कि किसी के धर्म के खिलाफ बयान ना दिया जाए. बावजूद नूपुर शर्मा ने एक पक्ष के लोगों के धर्म के खिलाफ अपना बयान जारी कर लोगों में नफरत फैलाने का काम किया. कहीं ना कहीं जब नूपुर शर्मा के बयान का विरोध वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते देव ज्योति ने किया है.पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की तैयारी में जुटी: खत के माध्यम देव ज्योति को जिंदा जलाकर मार देने के साथ-साथ उनकी हत्या निश्चित होने का दावा किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने में कर दी है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब इस पूरे मामले की जानकारी श्रीकृष्णापुरी थाने थाना प्रभारी से ली तो उन्होंने बताया कि देव ज्योति ने इस पूरे मामले में लिखित शिकायत श्रीकृष्णापुरी थाने में कर दी है. देव ज्योति द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर देव ज्योति को सुरक्षा देने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि भाजपा ने 5 जून को नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विवाद के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP