पटना/वैशाली: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने कहा है कि आज जरूरत है कि जितनी जिसकी संख्या हो उतनी उसे हिस्सेदारी मिले. सिर उठाकर जीना है तो अधिकार के प्रति संघर्ष कीजिए. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने यह बातें गुरुवार को वैशाली के देसरी स्थित बाजितपुर बिन्द टोला में शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा सह अष्टयाम यज्ञ समारोह में शामिल होने के बाद कही.
ये भी पढ़ें- सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी का बयान- 'निषादों को एससी-एसटी दर्जा दिलाना लक्ष्य'
मुकेश सहनी ने जनसभा को किया संबोधित: मुकेश सहनी ने यहां पूजा-अर्चना की और उसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की कि असीम कृपा समस्त देशवासियों पर बनी रहे. पूर्व मंत्री ने कहा कि भारत के संविधान में एसटी, एससी और ओबीसी को अधिकार दिया गया है, लेकिन आज तक अधिकार का लाभ नहीं मिला है.
कई राज्यों में निषाद समाज को मिला है आरक्षण: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कई राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण दिया गया है, लेकिन बिहार में आरक्षण अब तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आज आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य जाति के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है.
जनसंख्या के अनुसार हो आरक्षण की व्यवस्था: मुकेश सहनी का कहना था कि वीआईपी आरक्षण की विरोधी नहीं है लेकिन जनसंख्या के अनुसार आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. अगर हमें सिर उठाकर जीना है, तो संघर्ष करना होगा. वर्षों से हमे गुलाम रखा गया है. आज संघर्ष की बदौलत ही ऐसी स्थिति है कि आज निषाद का बेटा टिकट मांगने नहीं बल्कि टिकट बांट रहा है.
"वीआईपी आरक्षण की विरोधी नहीं है लेकिन जनसंख्या के अनुसार आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. अगर हमें सिर उठाकर जीना है, तो संघर्ष करना होगा. वर्षों से हमे गुलाम रखा गया है. आज संघर्ष की बदौलत ही ऐसी स्थिति है कि आज निषाद का बेटा टिकट मांगने नहीं बल्कि टिकट बांट रहा है."- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख