ETV Bharat / state

बोले मुकेश सहनी- 'लालू यादव मेरे आदर्श, तेजस्वी मेरे छोटे भाई' - etv news

बिहार की राजनीति में अहम स्थान बना चुके वीआईपी यानी विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी का कहना है कि वह लालू प्रसाद के आदर्श को मानते हैं. तेजस्वी उनके छोटे भाई हैं. बढ़िया संबंध रहा है इसलिए जब भी तेजस्वी से उनकी मुलाकात होती है गर्मजोशी से होती है. मुकेश साहनी ने यह बातें ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कही. उन्होंने भविष्य में बीजेपी के साथ आने पर यह भी कहा कि जिस चाय से मुंह पक जाए उस चाय को सोच समझकर पीना चाहिए.

VIP Supremo Mukesh Sahani
VIP Supremo Mukesh Sahani
author img

By

Published : May 5, 2022, 7:02 PM IST

पटना : VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी से ईटीवी भारत ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने लालू यादव को अपना आदर्श बताया तो वहीं तेजस्वी यादव को छोटा भाई. भविष्य में बीजेपी के साथ वीआईपी आने के सवाल पर मुकेश सहनी ने अलग ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिस चाय से मुंह पक जाए उसे सोच समझकर पीना चाहिए. जातिगत आरक्षण पर भी मुकेश सहनी खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आर्थिक सहयोग देने के लिए तैयार है. उनकी पार्टी का स्टैंड क्लियर है.

ये भी पढ़ें- तो फिर नरेंद्र मोदी को नहीं मिलता बिहार में वोट, यहां कास्ट की राजनीति नहीं: PK

क्या भविष्य में मुकेश साहनी राजद के साथ दिखेंगे? यह पूछे जाने पर मुकेश सहनी ने कहा कि अभी ये बताना उचित नहीं होगा. हमारे बीच भाईचारा पहले से ही बना हुआ है. दोनों दल साथ में काम किए हैं. मैंने ऐसी कोई गलती नहीं की है कि जहां मुलाकात हो जाए तो सिर छिपाने की नौबत आए. राजनीति में है तो यह वक्त पर निर्भर है कि आने वाला वक्त कैसा होगा? लेकिन, फिलहाल दोस्ती तो बरकरार है. लालू यादव मेरे आदर्श हैं और तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई की तरह हैं.

बीजेपी के साथ मिलने के रिश्ते पर मुकेश साहनी ने कहा कि अभी हम काम कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं. जिस चाय से मुंह पक जाए उस चाय को सोच समझकर पीना चाहिए. जिन्होंने हमारे साथ गलत किया उनके साथ दोबारा राजनीति तो सोच समझ के ही होगी, इसके लिए अभी वक्त है. पहले हम खुद को मजबूत करना चाहते हैं. हमारी राजनीति जिसके भी साथ होगी, वह हमारे शर्तों पर होगी. हम यह चुनेंगे कि इनके साथ हमे राजनीति करनी है या नहीं करनी है. आने वाले समय में हम सोच समझकर ही कदम उठाएंगे.

राज्य में जातीय जनगणना पर मुकेश साहनी ने निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के केवल ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा. इसके लिए सड़क पर उतरना होगा. हमारी पार्टी भी साथ देगी. जाति जनगणना कराने के लिए हमने पीएम से भी मुलाकात की थी और जातीय जनगणना कराने का आग्रह किया था. इस जनगणना के होने से यह तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि किस जात और धर्म के लोग राज्य में हैं. इससे उनकी बेहतरी के लिए बेहतर पॉलिसी को बनाई जा सकती है. जब तक हमें यह जानकारी ही नहीं होगी, तब तक हम उनके लिए क्या पॉलिसी बनाएंगे ? हमारी पार्टी का स्टैंड क्लियर है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए.

जातीय जनगणना पर वीआईपी तेज करेगी मुहिम: आने वाले वक्त में इस मुहिम को हमलोग और तेज करेंगे. जिन से भी मिलना पड़े या साथ चलना पड़े हम लोग तैयार हैं. हमने तो सीएम नीतीश कुमार से भी कहा था कि अगर केंद्र सरकार जाति जनगणना नहीं करा रही है तो वह अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करें इसके लिए उनकी पार्टी आर्थिक सहयोग करने को भी तैयार है.

प्रदेश और देश की राजनीति में वीआईपी क्या तैयारी कर रही है? इसका सवाल का जवाब देते हुए मुकेश साहनी ने बताया कि तैयारी तो हमारी पहले से ही चल रही थी, लेकिन इस 6 मई से हम लोग विधिवत इसकी शुरुआत कर रहे हैं. हम हर लोकसभा क्षेत्र में अपने कार्यालय को तैयार कर रहे हैं. हम मजबूती से 2024 की तैयारी करेंगे. पहले लोग निषाद का नाम नहीं लेते थे. उनको भी यह नहीं लगता था कि वह इस लड़ाई को लड़ सकते हैं. लेकिन अब उनको यह लगने लगा है कि वह लड़ सकते हैं और जीत भी सकते हैं.

'हमारे लोगों को यह पता है कि हमारी पार्टी विधायक से नहीं बल्कि कार्यकर्ता से बनी है कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़ है. बोचहां उपचुनाव में हमने मजबूती से लड़ाई लड़ी. चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन 30 हजार से ज्यादा वोट हमे मिले. जब एनडीए में हम थे तो हमने 12000 वोट से जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में उसी सीट पर एनडीए 36000 मतों से हारी. हमारी पहचान और ताकत बन चुकी है'- मुकेश सहनी, वीआईपी अध्यक्ष

निर्णायक भूमिका में दिखेगी वीआईपी: मुकेश सहनी ने तीन राज्यों में पार्टी की तैयारियों पर बताया कि, हमें यह लगने लगा है कि हम लड़ाई लड़ सकते हैं, जीत भी सकते हैं और अगर जीते नहीं तो हरा तो जरूर सकते हैं. हम बिहार की सभी लोकसभा सीटों के साथ यूपी के पूर्वांचल के सभी सीटों और झारखंड में भी अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. बिहार झारखंड और यूपी की 70 सीटों पर हम मजबूती से काम कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी से ईटीवी भारत ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने लालू यादव को अपना आदर्श बताया तो वहीं तेजस्वी यादव को छोटा भाई. भविष्य में बीजेपी के साथ वीआईपी आने के सवाल पर मुकेश सहनी ने अलग ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिस चाय से मुंह पक जाए उसे सोच समझकर पीना चाहिए. जातिगत आरक्षण पर भी मुकेश सहनी खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आर्थिक सहयोग देने के लिए तैयार है. उनकी पार्टी का स्टैंड क्लियर है.

ये भी पढ़ें- तो फिर नरेंद्र मोदी को नहीं मिलता बिहार में वोट, यहां कास्ट की राजनीति नहीं: PK

क्या भविष्य में मुकेश साहनी राजद के साथ दिखेंगे? यह पूछे जाने पर मुकेश सहनी ने कहा कि अभी ये बताना उचित नहीं होगा. हमारे बीच भाईचारा पहले से ही बना हुआ है. दोनों दल साथ में काम किए हैं. मैंने ऐसी कोई गलती नहीं की है कि जहां मुलाकात हो जाए तो सिर छिपाने की नौबत आए. राजनीति में है तो यह वक्त पर निर्भर है कि आने वाला वक्त कैसा होगा? लेकिन, फिलहाल दोस्ती तो बरकरार है. लालू यादव मेरे आदर्श हैं और तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई की तरह हैं.

बीजेपी के साथ मिलने के रिश्ते पर मुकेश साहनी ने कहा कि अभी हम काम कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं. जिस चाय से मुंह पक जाए उस चाय को सोच समझकर पीना चाहिए. जिन्होंने हमारे साथ गलत किया उनके साथ दोबारा राजनीति तो सोच समझ के ही होगी, इसके लिए अभी वक्त है. पहले हम खुद को मजबूत करना चाहते हैं. हमारी राजनीति जिसके भी साथ होगी, वह हमारे शर्तों पर होगी. हम यह चुनेंगे कि इनके साथ हमे राजनीति करनी है या नहीं करनी है. आने वाले समय में हम सोच समझकर ही कदम उठाएंगे.

राज्य में जातीय जनगणना पर मुकेश साहनी ने निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के केवल ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा. इसके लिए सड़क पर उतरना होगा. हमारी पार्टी भी साथ देगी. जाति जनगणना कराने के लिए हमने पीएम से भी मुलाकात की थी और जातीय जनगणना कराने का आग्रह किया था. इस जनगणना के होने से यह तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि किस जात और धर्म के लोग राज्य में हैं. इससे उनकी बेहतरी के लिए बेहतर पॉलिसी को बनाई जा सकती है. जब तक हमें यह जानकारी ही नहीं होगी, तब तक हम उनके लिए क्या पॉलिसी बनाएंगे ? हमारी पार्टी का स्टैंड क्लियर है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए.

जातीय जनगणना पर वीआईपी तेज करेगी मुहिम: आने वाले वक्त में इस मुहिम को हमलोग और तेज करेंगे. जिन से भी मिलना पड़े या साथ चलना पड़े हम लोग तैयार हैं. हमने तो सीएम नीतीश कुमार से भी कहा था कि अगर केंद्र सरकार जाति जनगणना नहीं करा रही है तो वह अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करें इसके लिए उनकी पार्टी आर्थिक सहयोग करने को भी तैयार है.

प्रदेश और देश की राजनीति में वीआईपी क्या तैयारी कर रही है? इसका सवाल का जवाब देते हुए मुकेश साहनी ने बताया कि तैयारी तो हमारी पहले से ही चल रही थी, लेकिन इस 6 मई से हम लोग विधिवत इसकी शुरुआत कर रहे हैं. हम हर लोकसभा क्षेत्र में अपने कार्यालय को तैयार कर रहे हैं. हम मजबूती से 2024 की तैयारी करेंगे. पहले लोग निषाद का नाम नहीं लेते थे. उनको भी यह नहीं लगता था कि वह इस लड़ाई को लड़ सकते हैं. लेकिन अब उनको यह लगने लगा है कि वह लड़ सकते हैं और जीत भी सकते हैं.

'हमारे लोगों को यह पता है कि हमारी पार्टी विधायक से नहीं बल्कि कार्यकर्ता से बनी है कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़ है. बोचहां उपचुनाव में हमने मजबूती से लड़ाई लड़ी. चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन 30 हजार से ज्यादा वोट हमे मिले. जब एनडीए में हम थे तो हमने 12000 वोट से जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में उसी सीट पर एनडीए 36000 मतों से हारी. हमारी पहचान और ताकत बन चुकी है'- मुकेश सहनी, वीआईपी अध्यक्ष

निर्णायक भूमिका में दिखेगी वीआईपी: मुकेश सहनी ने तीन राज्यों में पार्टी की तैयारियों पर बताया कि, हमें यह लगने लगा है कि हम लड़ाई लड़ सकते हैं, जीत भी सकते हैं और अगर जीते नहीं तो हरा तो जरूर सकते हैं. हम बिहार की सभी लोकसभा सीटों के साथ यूपी के पूर्वांचल के सभी सीटों और झारखंड में भी अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं. बिहार झारखंड और यूपी की 70 सीटों पर हम मजबूती से काम कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.