ETV Bharat / state

पटना: PU हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प, 1 की मौत - Violent clashes

सोमवार की देर एक बार फिर लालबाग के स्थानीय लोगों और पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस हिंसक झड़प में एक स्थानीय वयक्ति के रिश्तेदार की मौत हो गई.

हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 7:45 AM IST

पटना: राजधानी में शनिवार को लालबाग के स्थानीय लोगों और साइंस कॉलेज के कैवेंडिस हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद सोमवार की देर रात एक बार फिर लालबाग के स्थानीय लोगों और पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में एक स्थानीय व्यक्ति के रिश्तेदार की मौत हो गई है. मामले को बढ़ते देख कई थानों की पुलिस के साथ एसएसपी गरिमा मलिक घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करने की कोशिश में जुट गई.

पटना
रोड़ेबाजी के बाद रोड पर बिखरा ई़ट

'कॉलेज के छात्र करते हैं रंगबाजी'
स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो हॉस्टल के छात्र रंगदारी करते हैं. यहां के दुकानदारों को फ्री में सामान देने के लिए जोर-जबरदस्ती करने के साथ-साथ उन्हें डराते-धमकाते हैं. वहीं, दुकानदारों ने बताया कि फ्री में सिगरेट नहीं देने पर गाली देते हैं. उधार के पैसें मांगने पर भी अपशब्द कहते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात 9 बजे सिगरेट नहीं देने पर हॉस्टल के छात्रों ने फायरिंग कर दी.

हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प

हिंसक झड़प में एक की मौत
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की रात को मिंटो हॉस्टल और अन्य हॉस्टल के करीब दो सौ छात्रों ने अचानक पटना यूनिवर्सिटी मेन गेट से रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस बीच देखते ही देखते कई राउंड फायरिंग भी की गई. वहीं, मौके पर एक स्थानीय व्यक्ति के रिश्तेदार चाय पी रहे थे. इस झड़प में कहीं से उनके सिर पर एक पत्थर आ लगा. जिससे वो बेहोश होकर गिर पड़े. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

पटना
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मीडिया के सवालों पर बचती नजर आई एसएसपी गरिमा मलिक
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी एसपी गरिमा मलिक पहुंची. उन्होंने मृतक व्यक्ति शौकत अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकत कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वो देर रात घटनास्थल पर कैंप करती रहीं. इस मामले में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ है. जब मीडिया ने उनसे हॉस्टल के छात्रों के कारनामों के बारे में बात की तो, उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली. इस बारे में और बात करने की जब कोशिश की गई, तो वो सवालों से बचती नजर आई.

पटना: राजधानी में शनिवार को लालबाग के स्थानीय लोगों और साइंस कॉलेज के कैवेंडिस हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद सोमवार की देर रात एक बार फिर लालबाग के स्थानीय लोगों और पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में एक स्थानीय व्यक्ति के रिश्तेदार की मौत हो गई है. मामले को बढ़ते देख कई थानों की पुलिस के साथ एसएसपी गरिमा मलिक घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करने की कोशिश में जुट गई.

पटना
रोड़ेबाजी के बाद रोड पर बिखरा ई़ट

'कॉलेज के छात्र करते हैं रंगबाजी'
स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो हॉस्टल के छात्र रंगदारी करते हैं. यहां के दुकानदारों को फ्री में सामान देने के लिए जोर-जबरदस्ती करने के साथ-साथ उन्हें डराते-धमकाते हैं. वहीं, दुकानदारों ने बताया कि फ्री में सिगरेट नहीं देने पर गाली देते हैं. उधार के पैसें मांगने पर भी अपशब्द कहते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात 9 बजे सिगरेट नहीं देने पर हॉस्टल के छात्रों ने फायरिंग कर दी.

हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प

हिंसक झड़प में एक की मौत
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की रात को मिंटो हॉस्टल और अन्य हॉस्टल के करीब दो सौ छात्रों ने अचानक पटना यूनिवर्सिटी मेन गेट से रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस बीच देखते ही देखते कई राउंड फायरिंग भी की गई. वहीं, मौके पर एक स्थानीय व्यक्ति के रिश्तेदार चाय पी रहे थे. इस झड़प में कहीं से उनके सिर पर एक पत्थर आ लगा. जिससे वो बेहोश होकर गिर पड़े. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

पटना
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

मीडिया के सवालों पर बचती नजर आई एसएसपी गरिमा मलिक
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी एसपी गरिमा मलिक पहुंची. उन्होंने मृतक व्यक्ति शौकत अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकत कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वो देर रात घटनास्थल पर कैंप करती रहीं. इस मामले में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ है. जब मीडिया ने उनसे हॉस्टल के छात्रों के कारनामों के बारे में बात की तो, उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली. इस बारे में और बात करने की जब कोशिश की गई, तो वो सवालों से बचती नजर आई.

Intro:राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के छात्रों स्थानीय लोगों के साथ झड़प में रमना रोड बाई टू लेन में अपने भांजी के मट्टी मंजिल में आए हुए शौकत नाम के एक व्यक्ति कि रोड़ीबाजी0 से मौत हो गई स्थानीय लोगों ने बताया की हॉस्टल के छात्रों ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग और बम बाजी भी की

शौकत की मौत के बाद स्थानीय लोग हुए उग्र पटना यूनिवर्सिटी मुख्य द्वार पर जमकर किया हंगामा प्रदर्शन और सड़क जाम...


Body:स्थानीय लोगों ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के छात्र अक्सर हॉस्टल से देर रात बाहर आकर सड़कों पर दुकानदारों से बदसलूकी और रंगदारी करते हैं आज की घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सोमवार की रात मिंटो और अन्य हॉस्टल के छात्रों ने पटना यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से हॉस्टल के छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते कई राउंड फायरिंग और बम चलाकर इलाके में दहशत फैला दी इस दौरान शौकत नाम के एक व्यक्ति के सर पर पत्थर लगने से वह वहीं गिर पड़ा और थोड़ी देर बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई...


Conclusion:घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है घटनास्थल पर छह थानों के थानेदारों के साथ तीन तीन सिटीएसपी स्तर के अधिकारी पुलिस के मामले की जांच में जुट गए है साथ ही मौके पर पहुचे ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले दो दर्ज कर कार्यवाइ शुरू कर दी गई है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.