पटनाः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे शिक्षा सुधार कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ. इस पटना के गांधी मैदान में विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे थे. जिसमें जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी. कार्यकर्म में पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे.
हो रही है कई तरह की कठिनाइयां - कुशवाहा
सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में व्यवहारिक कठिनाइयां आती हैं. मीडिया के लोग भी समाचार संकलन करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इतना ही नहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर थे. दो दिनों तक कई तरह के कार्यकर्म किए गए. उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन हो पाया, सभी ने देखा. जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की. उस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को उल्लंघन होता दिखा था.