पटना: बिहार में बुधवार से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. हालांकि इसमें कई तरह की छूट दी गई है. लेकिन राजधानी में लोग लॉकडाउन-4 के पहले दिन ही काफी लापरवाह दिखे. भारी संख्या में लोग बाजारों में थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा था. जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना रहा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना मामलों में कमी आते ही पलायन शुरू, रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी
पुलिस दिखी चुस्त
हालांकि सड़कों पर पुलिस लोगों से पूछताछ करती दिखी. विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान भी चलाया गया. बेवजह घुमने वालों को घरों में रहने की हिदायत दी गई. जिला प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की है.
बता दें कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन नियमों में थोड़ी ढील दी गई है. अब दुकानों को सुबह 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक खोलने की अनुमति है. लेकिन दुकानों को अल्टरनेट दिनों में ही खोलने को कहा गया है.