पटना: मंगलवार को बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान से बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने मुलाकात की. राज्यपाल से मिलने के लिए दोनों वरिष्ठ नेता राजभवन पहुंचे. उन्होंने बिहार के नए राज्यपाल को पाग भेंट स्वरूप दी.
राज्यपाल से मुलाकात के लिए लगा नेताओं का जमावड़ा
बता दें कि राज्यपाल से मिलने के लिए बीजेपी नेताओं, अधिकारियों और अन्य क्षेत्र के लोगों का तांता लगा रहा. मिली जानकारी के मुताबिक बड़े नेता शिष्टाचार के नाते राज्यपाल से भेंट करने पहुंचे थे. मालूम हो कि लालजी टंडन की जगह फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. इससे पहले वह घोसी विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रह चुके हैं.
सीएम ने भी की थी मुलाकात
इससे पहले सोमवार की शाम को सीएम नीतीश कुमार ने भी राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की थी. उन दोनों के बीच तकरीबन 1 घंटे तक बातचीत चली. राजभवन की ओर से इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया. लेकिन, सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ने बिहार के विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर चर्चा की थी.
-
राज्यपाल फागू चौहान से मिले सीएम नीतीश, 1 घंटे तक हुई पहली शिष्टाचार मुलाकात@NitishKumar #Fagu #chauhan #rajbhawan
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Lakc6kySk2
">राज्यपाल फागू चौहान से मिले सीएम नीतीश, 1 घंटे तक हुई पहली शिष्टाचार मुलाकात@NitishKumar #Fagu #chauhan #rajbhawan
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 12, 2019
https://t.co/Lakc6kySk2राज्यपाल फागू चौहान से मिले सीएम नीतीश, 1 घंटे तक हुई पहली शिष्टाचार मुलाकात@NitishKumar #Fagu #chauhan #rajbhawan
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 12, 2019
https://t.co/Lakc6kySk2