पटना: भाकपा माले के पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र के 22वें स्मृति दिवस पर संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल हुए.
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी के पूर्व महासचिव के स्मृति दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने संकेत दिया है कि हम जनता के लिए कार्य और मजबूती के साथ करेंगे. किसान आंदोलन को बिहार में भी मजबूती प्रदान किया जाएगा. भारत सरकार अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए किसान विरोधी कृषि बिल लाई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में पूरे देश के किसान शामिल हो रहे हैं और उनके समर्थन में एक बड़ा किसान आंदोलन हम खड़ा करेंगे.
'...नहीं तो होगा सरकार का विरोध'
भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने जो 19 लाख रोजगार का वादा करके सत्ता में फिर से जगह बनाई है. यदी सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देगी तो इसे भी फेरा जाएगा. सड़क से सदन तक सरकार का विरोध किया जाएगा.