ETV Bharat / state

पटना: सड़क पर जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान, दी आंदोलन की धमकी - patna

स्थानीय निवासी रहबर आजम ने कहा कि पिछले 4 - 5 सालों से हम प्रशासन से इस समस्या की शिकायत कर रहे है. अगर प्रशासन इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो सभी ग्रामवासी आंदोलन करेंगे.

जलभराव की समस्या
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 6:34 PM IST

पटना: फुलवारीशरीफ के नोहसा गांव में लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं. यहां के लोगों को नाले के पानी से गुजर कर आना-जाना पड़ता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. स्थानीयों ने इस समस्या की शिकायत मुखिया, बीडीओ और स्थानीय विधायक से की लेकिन किसी ने इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं की.

patna
सड़क पर जलभराव

प्रशासन की लापरवाही
बताया जा रहा है कि इस गांव की दो सबसे बड़ी समस्या है. पहली जलभराव की और दूसरी जर्जर सड़क की. जलभराव की समस्या इसलिए है क्योंकि इस गांव के बनने के बाद से ही यहां नाले का निर्माण नहीं कराया गया था. जिसका नतीजा ये है कि बरसात का पानी हो या घरों से निकलने वाला पानी सब गांव के अंदर ही जमा हो जाता है. बरसात के चलते गांव की हर गली गंदे पानी से भर जाती है और लोगों को उसी पानी में से आना-जाना पड़ता है. जिसके चलते स्थानीयों को काफी परेशानी होती है. गांव के निवासियों ने इस समस्या की शिकायत मुखिया, बीडीओ सहित स्थानीय विधायक श्याम रजक, स्थानीय सांसद से की थी. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण इन समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण

सड़कों पर कचरों का अंबार
इस गांव की दूसरी सबसे बड़ी समस्या यहां की जर्जर सड़क है. जिसके चलते लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं गांव की सड़कों पर कई जगहों पर कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहता है. लेकिन नगर परिषद का ध्यान इस पर नहीं जाता है. इस गांव में किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है.

patna
सड़कों पर कचरों का अंबार

गड्ढे बन रहे दुर्घटना की वजह
लोगों का कहना है कि पहले इस गांव का ज्यादातर इलाका खाली था. जिस पर बिल्डरों ने बिना नियम कानून के बड़े-बड़े अपार्टमेंट बनवा दिए है. लेकिन अपार्टमेंट मैन्युल के मुताबिक सड़कों का निर्माण नहीं कराया है. जिसके चलते गांव के अंदर आने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. साथ ही लोगों का कहना है कि भारी वाहन के आने-जाने के चलते गड्ढे हो गए हैं. जो कि आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. इस गांव के गली-गली में जलभराव ऐसा है कि जनाजा हो, शादी हो या कोई पर्व हर चीज में इसी गंदे नाले पानी से होकर गुजरना पड़ता है.

patna
गंदे पानी से आना-जाना पड़ता

ग्रामीण करेंगे आंदोलन
स्थानीय निवासी रहबर आजम ने कहा कि पिछले 4 - 5 सालों से हम प्रशासन से इस समस्या की शिकायत कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर प्रशासन इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. तो सभी ग्रामवासी आंदोलन करेंगे.

पटना: फुलवारीशरीफ के नोहसा गांव में लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं. यहां के लोगों को नाले के पानी से गुजर कर आना-जाना पड़ता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. स्थानीयों ने इस समस्या की शिकायत मुखिया, बीडीओ और स्थानीय विधायक से की लेकिन किसी ने इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं की.

patna
सड़क पर जलभराव

प्रशासन की लापरवाही
बताया जा रहा है कि इस गांव की दो सबसे बड़ी समस्या है. पहली जलभराव की और दूसरी जर्जर सड़क की. जलभराव की समस्या इसलिए है क्योंकि इस गांव के बनने के बाद से ही यहां नाले का निर्माण नहीं कराया गया था. जिसका नतीजा ये है कि बरसात का पानी हो या घरों से निकलने वाला पानी सब गांव के अंदर ही जमा हो जाता है. बरसात के चलते गांव की हर गली गंदे पानी से भर जाती है और लोगों को उसी पानी में से आना-जाना पड़ता है. जिसके चलते स्थानीयों को काफी परेशानी होती है. गांव के निवासियों ने इस समस्या की शिकायत मुखिया, बीडीओ सहित स्थानीय विधायक श्याम रजक, स्थानीय सांसद से की थी. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण इन समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण

सड़कों पर कचरों का अंबार
इस गांव की दूसरी सबसे बड़ी समस्या यहां की जर्जर सड़क है. जिसके चलते लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं गांव की सड़कों पर कई जगहों पर कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहता है. लेकिन नगर परिषद का ध्यान इस पर नहीं जाता है. इस गांव में किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है.

patna
सड़कों पर कचरों का अंबार

गड्ढे बन रहे दुर्घटना की वजह
लोगों का कहना है कि पहले इस गांव का ज्यादातर इलाका खाली था. जिस पर बिल्डरों ने बिना नियम कानून के बड़े-बड़े अपार्टमेंट बनवा दिए है. लेकिन अपार्टमेंट मैन्युल के मुताबिक सड़कों का निर्माण नहीं कराया है. जिसके चलते गांव के अंदर आने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. साथ ही लोगों का कहना है कि भारी वाहन के आने-जाने के चलते गड्ढे हो गए हैं. जो कि आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. इस गांव के गली-गली में जलभराव ऐसा है कि जनाजा हो, शादी हो या कोई पर्व हर चीज में इसी गंदे नाले पानी से होकर गुजरना पड़ता है.

patna
गंदे पानी से आना-जाना पड़ता

ग्रामीण करेंगे आंदोलन
स्थानीय निवासी रहबर आजम ने कहा कि पिछले 4 - 5 सालों से हम प्रशासन से इस समस्या की शिकायत कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर प्रशासन इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. तो सभी ग्रामवासी आंदोलन करेंगे.

Intro:पटना से सटे फुलवारीशरीफ में एक ऐसा गांव है जहां बारिश हो या न हो जलजमाव की समस्या बनी रहती है। यहां रहने वाले लोगो को नाले के पानी से गुजर कर आना जाना पड़ता है। ऐसा नही है कि यहां के लोगो ने इसकी शिकायत नही की है बावजूद इसके सालो बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई ,अब तो लोगो ने इस समस्या से दोस्ती कर ली है।


Body:ये है फुलवारीशरीफ के नोहसा पंचायत का नोहसा गांव। इस गांव की दो सबसे बड़ी समस्या है पहली जलजमाव की और दूसरी जर्जर सड़क की। जलजमाव की समस्या इसलिए क्योंकि इस गांव के बनने के बाद से ही यहां नाले का निर्माण नही कराया गया और ना ही निकासी की कोई अन्य व्यवस्था की गई। नतीजा ये हुआ कि बरसात का पानी हो या घरों से निकलने वाला पानी सब गांव के अंदर ही रह जाता है। अब आलम ये है कि नोहसा गांव के लोगो को सालो भर जलजमाव की समस्या से गुजरना पड़ता है। बरसात में तो ये समस्या और भी भयावह हो जाती है। गाँव का गली गली गंदे पानी से भरा रहता है और लोगो को इसी गंदे पानी से आना जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। इस परेशानी से बचने के लिए लोगो ने कई उपाय किये पर सारे व्यर्थ साबित हुए। यहां रहने वाले लोगो ने अपनी समस्या की शिकायत मुखिया,बीडीओ सहित स्थानीय विधायक श्याम रजक,स्थानीय सांसद रामकृपाल और संबंधित मंत्रालय के साथ साथ तमाम उन जगहों पर की जहां जहां उनकी बात सुनी जा सकती थी पर हर जगह से नोहसा वासियों को निराशा ही हाँथ लगी। जलजमाव के साथ साथ जर्जर सड़क की समस्या भी लोगो की परेशानी का सबब हैं। इतना ही नही फुलवारीशरीफ के इस गांव में किसी भी तरह की सुविधा नही है। कई जगहों पर कूड़े कचरे का अंबार पड़ा है पर नगर परिषद का ध्यान इस ओर नही जाता। गांव में न सड़क है न नाली है और न ही स्वकस्छ्ता अभियान का ही ठीक से क्रियान्वयन हो पा रहा है ऐसे में नोहसा गांव के लोग हर रोज हांथो में शिकायत पत्र लेकर सरकारी महकमो के डोर टू डोर चक्कर लगाते रहते है पर उनकी सुनने वाला कोई नही ।


Conclusion:नोहसा गांव के लोगो का कहना है कि पहले इस गांव का ज्यादातर इलाका खाली था पर अब पूरे गांव में बड़े बड़े अपार्टमेंट बन गए है। बिल्डरों ने बिना नियम कानून के भवनों का निर्माण तो करा दिया पर अपार्टमेंट मैन्युल के मुताबिक सड़को का निर्माण नही कराया जिससे गांव के अंदर आने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई। लोगो का कहना है कि भारी वाहनों की वजह से जगह जगह हुए गड्ढो में आये दिन दुर्घटनाएं होती है पर इसे देखने वाला कोई नही है। गांव के गली गली में जलजमाव ऐसी है की जनाजा हो या शादी या कोई पर्व त्योहार हर कुछ इसी नाले के गंदे पानी से होकर गुजरता है। इस गंदगी से लोगो का जीना मुहाल है। उनका कहना है कि अब शिकायत भी कहा करे सारे दरवाजे खटखटा कर देख लिया गया हर जगह से निराशा हाँथ लगी है कोई नोहसा गांव की मदद को आगे नही आ रहा है। यदि सरकारी स्तर पर नाले और जल निकासी की व्यवस्था हो जाती तो नोहसा गांव की सारी समस्याएं खत्म हो जाती पर ऐसा हो नही रहा। निराशा के साथ लोग कहते है कि चुनाव के वक्त लोग परेशानी को दूर करने का झूठा आश्वासन दे वोट लेकर चले जाते है फिर जब उन्ही लोगो को उनके वादे याद दिलाये जाते है तो अनभिज्ञता जाहिर करते है। उनका कहना है अब तो सरकारी और प्रशासनिक लोगो ने हमारी बात सुनना भी बंद कर दिया हैं । पिछले 4 - 5 सालो से शिकायत कर कर के अब यहां के लोग भी थक चुके है। नोहसा के लोगो का कहना है कि इस समस्या से निपटते निपटते और नेताओं के झूठे आश्वासन से यहां के लोग अजीज हो गए है अब पानी सर से ऊपर उठ गया है इसलिए नोहसा वासी अब आंदोलन का मन बना रहे है।
बाईट - नारायण पंडित - नोहसा ग्राम वासी
बाईट - मो जमीर - नोहसा ग्राम वासी
बाईट - रहबर आजम - नोहसा ग्राम वासी

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत...फुलवारीशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.