पटना(मसौढ़ी): नगर परिषद क्षेत्र के विस्तारीकरण के बाद कई पंचायतों का अस्तित्व अब खत्म होने की कगार पर हैं. ऐसे में बचे हुए कई गांव अपने आस-पास के गांव में जुड़े रहने को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, मसौढ़ी के भदौरा पंचायत को मसौढ़ी नगर परिषद में जुड़ने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. जिसमें 13 गांव को नगर परिषद क्षेत्र में विस्तारित कर दिया गया है.
पंचायतों से जुड़े रहने के लिए प्रदर्शन
वहीं, बाकी बचे गांव अपने आस-पास के पंचायतों से जुड़े रहने के लिए प्रदर्शन कर रहे है. जिससे कि आस-पास के गांव में जुड़े रहने से उनको आने जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. यहां भदौरा पंचायत से कई ऐसे पंचायत हैं जो 5 किलोमीटर की दूरी पर है. जिसको लेकर लोग परेशान हैं. ऐसे में इस्लामपुर गांव के लोग दौलतपुर पंचायत में जुड़े रहने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: बच्चों के बीच की मारपीट में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या
जिलाधिकारी और आयुक्त को दिया आवेदन पत्र
इस्लामपुर गांव के लोगों ने अपने पास के दौलतपुर पंचायत में जुड़े रहने के लिए आंदोलन करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और आयुक्त को इसको लेकर के आवेदन पत्र भी दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि इस्लामपुर के बगल में दौलतपुर पंचायत को जोड़ दिया जाए ताकि ग्रामीण को मुख्यालय जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ें.