ETV Bharat / state

12TH Fail Movie Promotion: विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने की लिट्टी चोखे की तारीफ, बोले अभिनेता- 'बिहार से व्यक्तिगत लगाव है' - actor vikrant massey

'12वीं फेल' के एक्टर विक्रांत मैसी और मेधा शंकर( Vikrant Massey Medha Shankar promote film )बिहार की राजधानी पटना में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमान मंदिर में पहले भगवान का आशीर्वाद लिया और फिर मरीन ड्राइव पहुंचे. वहीं, प्रमोशन के दौरान उनके साथ एक्ट्रेस मेधा शंकर भी दिखाई दीं।

फिल्म 12th फेल के प्रमोसन के लिए पटना पहुंचे अभिनेता विक्रांत मैशी
फिल्म 12th फेल के प्रमोसन के लिए पटना पहुंचे अभिनेता विक्रांत मैशी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 9:59 AM IST

अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री मेधा शंकर पहुंची पटना

पटना: फिल्म छपाक और मिर्जापुर सहित कई वेब सीरीज में काम कर चुके विक्रांत मैसी, अभिनेत्री मेधा शंकर के साथ अपनी फिल्म 12th फेल फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस फिल्म को छात्रों पर आधारित बनाया गया है, फिल्म को आईपीएस मनोज कुमार शर्मा पर चित्रण किया गया है. यह फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं है बल्कि रियलिटी है, जिससे छात्रों को सीख लेनी है.

ये भी पढ़ें: Acting Ka Bhoot Movie : 1 सितंबर को रिलीज हो रही है फिल्म 'एक्टिंग का भूत', जानिए दिलचस्प बातें

छात्रों के संघर्ष पर बनी फिल्म: इस फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की जीवनी दर्शाई गई है. फिल्म में बताया गया है कि कैसे नवमी-दसवीं कक्षा उन्होंने थर्ड डिवीजन से पास की और 12वीं की कक्षा में तो फेल ही हो गए लेकिन बाद में वो मुकाम हासिल किया. बताया गया कि वास्तव में आज के जमाने में छात्रों को पढ़ाई के लिए कितना संघर्ष और मेहनत करनी पड़ रही है इसी पर यह फिल्म की कहानी आधारित है, जिसे हर छात्र और उनके अभिभावक को देखना चाहिए.

एक्टर विक्रांत मैसी
एक्टर विक्रांत मैसी

"बिहार ज्ञान की भूमि है. मेरे परिवार से कई लोग बिहार में हैं इसलिए बिहार और पटना से मुझे व्यक्तिगत लगाव भी है. बिहार भोजपुरी इंडस्ट्री फिल्म और गायकी के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है, यह काफी अच्छी बात है. मैं भोजपुरी गानों पर डांस भी करता हूं. हमारी फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी, जितनी शिद्दत और लगन से हमने इस फिल्म को बनाई है मुझे भरोसा है कि दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा."- विक्रांत मैसी, अभिनेता


12th फेल अभिनेत्री मेधा शंकर ने क्या कहा: उन्होंने कहा कि मुझे तो इस फिल्म में काम करके काफी अच्छा लग रहा है. जब फिल्म की कहानी अच्छी हो तो काम करने में और भी अच्छा लगता है. विक्रांत और में साथ में इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की कहानी पर सभी छात्रों को ध्यान में रखते हुए बनायी गई है. कहा कि जिंदगी में हर इंसान को संघर्ष करना पड़ता है और हर संघर्ष का कुछ ना कुछ कारण होता है, बिना संघर्ष के लक्ष्य नहीं मिलता है. इस फिल्म से लोगों को सीख मिलेगी.

अभिनेत्री मेधा शंकर
अभिनेत्री मेधा शंकर
"विक्रांत जी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा क्योंकि वह एक बेहतर कलाकार है कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. मैं पटना पहली बार आई हूं लेकिन पटना आकर मुझे काफी खुशी मिल रही है. यहां का खाना खाकर काफी अच्छा लगा और अब लिट्टी चोखा खाकर जाऊंगी. लिट्टी चोखा मुझे इतना पसंद है कि मुंबई में भी मैनें एक जगह ढूंढ ली है जहां पर लिट्टी चोखा मिलता है."- मेधा शंकर, अभिनेत्री

अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री मेधा शंकर पहुंची पटना

पटना: फिल्म छपाक और मिर्जापुर सहित कई वेब सीरीज में काम कर चुके विक्रांत मैसी, अभिनेत्री मेधा शंकर के साथ अपनी फिल्म 12th फेल फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस फिल्म को छात्रों पर आधारित बनाया गया है, फिल्म को आईपीएस मनोज कुमार शर्मा पर चित्रण किया गया है. यह फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं है बल्कि रियलिटी है, जिससे छात्रों को सीख लेनी है.

ये भी पढ़ें: Acting Ka Bhoot Movie : 1 सितंबर को रिलीज हो रही है फिल्म 'एक्टिंग का भूत', जानिए दिलचस्प बातें

छात्रों के संघर्ष पर बनी फिल्म: इस फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की जीवनी दर्शाई गई है. फिल्म में बताया गया है कि कैसे नवमी-दसवीं कक्षा उन्होंने थर्ड डिवीजन से पास की और 12वीं की कक्षा में तो फेल ही हो गए लेकिन बाद में वो मुकाम हासिल किया. बताया गया कि वास्तव में आज के जमाने में छात्रों को पढ़ाई के लिए कितना संघर्ष और मेहनत करनी पड़ रही है इसी पर यह फिल्म की कहानी आधारित है, जिसे हर छात्र और उनके अभिभावक को देखना चाहिए.

एक्टर विक्रांत मैसी
एक्टर विक्रांत मैसी

"बिहार ज्ञान की भूमि है. मेरे परिवार से कई लोग बिहार में हैं इसलिए बिहार और पटना से मुझे व्यक्तिगत लगाव भी है. बिहार भोजपुरी इंडस्ट्री फिल्म और गायकी के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है, यह काफी अच्छी बात है. मैं भोजपुरी गानों पर डांस भी करता हूं. हमारी फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी, जितनी शिद्दत और लगन से हमने इस फिल्म को बनाई है मुझे भरोसा है कि दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा."- विक्रांत मैसी, अभिनेता


12th फेल अभिनेत्री मेधा शंकर ने क्या कहा: उन्होंने कहा कि मुझे तो इस फिल्म में काम करके काफी अच्छा लग रहा है. जब फिल्म की कहानी अच्छी हो तो काम करने में और भी अच्छा लगता है. विक्रांत और में साथ में इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं. सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की कहानी पर सभी छात्रों को ध्यान में रखते हुए बनायी गई है. कहा कि जिंदगी में हर इंसान को संघर्ष करना पड़ता है और हर संघर्ष का कुछ ना कुछ कारण होता है, बिना संघर्ष के लक्ष्य नहीं मिलता है. इस फिल्म से लोगों को सीख मिलेगी.

अभिनेत्री मेधा शंकर
अभिनेत्री मेधा शंकर
"विक्रांत जी के साथ काम करके काफी अच्छा लगा क्योंकि वह एक बेहतर कलाकार है कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. मैं पटना पहली बार आई हूं लेकिन पटना आकर मुझे काफी खुशी मिल रही है. यहां का खाना खाकर काफी अच्छा लगा और अब लिट्टी चोखा खाकर जाऊंगी. लिट्टी चोखा मुझे इतना पसंद है कि मुंबई में भी मैनें एक जगह ढूंढ ली है जहां पर लिट्टी चोखा मिलता है."- मेधा शंकर, अभिनेत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.