ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'सीएम नीतीश को विधानसभा भंग कर चुनाव में जाना चाहिए..' विजय सिन्हा ने ऐसा क्यों कहा जानें - ईटीवी भारत बिहार

उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू और आरजेडी के बीच डील की बात कहकर बीजेपी को एक बड़ा हथियार दे दिया है. विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने देश का पीएम बनने के लिए और तेजस्वी ने बिहार का सीएम बनने के लिए डील की थी. अब बिहार विधानसभा भंग करना चाहिए. जानें पूरा मामला..

Bihar Assembly should be dissolved
Bihar Assembly should be dissolved
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 3:00 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने महागठबंधन सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की सरकार में अनिश्चितता बनी हुई है. उससे राज्य में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे हालात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा भंग कर चुनाव में जाना चाहिए.

पढ़ें- Bihar Politics : 'RJD के साथ क्या डील हुई है, उसका खुलासा करें', JDU नेतृत्व से कुशवाहा की बड़ी मांग

'राजद और जदयू में हुई थी डील': विजय सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार, जनता को बताए कि कितना आम जन के कार्यों को कर रही है. बिहार में बना महागठबंधन अहंकार और स्वार्थ का गठबंधन है. एक आदमी प्रधानमंत्री का ख्वाब देखकर गठबंधन बनाया तो एक आदमी बिहार के मुख्यमंत्री बनने के सपने के साथ गठबंधन में आया था.

"राजद और जदयू का मिलन स्वार्थ और महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिए हुआ था. एक को देश का पीएम बनना था तो एक को प्रदेश का सीएम बनना था. दोनों के बीच डील हुई थी. उपेंद्र कुशवाहा कभी-कभी सच बोल देते हैं लेकिन पूरा सच नहीं बोलते हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'बिहार विधानसभा भंग करें नीतीश सरकार': विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार अपने स्वार्थ और महत्वाकांक्षा को लेकर किसी की भी बलि चढ़ा सकते हैं. यहां भी हमें यही लग रहा है क्योंकि वो अपने राजनीतिक अहंकार को पूरा करने के लिए कुछ भी करते रहे हैं. स्वार्थ के गठबंधन में जनता को ठगा जा रहा है. जनादेश का सम्मान करते हुए बिहार विधानसभा को भंग किया जाए.

उपेंद्र कुशवाहा ने लगाया बड़ा आरोप: कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. एक बार फिर से उनके बयान से खलबली मची है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से भी कहा गया था कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ें डील के तहत. आखिर क्या डील हुई है, यह हम जानना चाहते हैं.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने महागठबंधन सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की सरकार में अनिश्चितता बनी हुई है. उससे राज्य में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे हालात में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा भंग कर चुनाव में जाना चाहिए.

पढ़ें- Bihar Politics : 'RJD के साथ क्या डील हुई है, उसका खुलासा करें', JDU नेतृत्व से कुशवाहा की बड़ी मांग

'राजद और जदयू में हुई थी डील': विजय सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार, जनता को बताए कि कितना आम जन के कार्यों को कर रही है. बिहार में बना महागठबंधन अहंकार और स्वार्थ का गठबंधन है. एक आदमी प्रधानमंत्री का ख्वाब देखकर गठबंधन बनाया तो एक आदमी बिहार के मुख्यमंत्री बनने के सपने के साथ गठबंधन में आया था.

"राजद और जदयू का मिलन स्वार्थ और महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिए हुआ था. एक को देश का पीएम बनना था तो एक को प्रदेश का सीएम बनना था. दोनों के बीच डील हुई थी. उपेंद्र कुशवाहा कभी-कभी सच बोल देते हैं लेकिन पूरा सच नहीं बोलते हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'बिहार विधानसभा भंग करें नीतीश सरकार': विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार अपने स्वार्थ और महत्वाकांक्षा को लेकर किसी की भी बलि चढ़ा सकते हैं. यहां भी हमें यही लग रहा है क्योंकि वो अपने राजनीतिक अहंकार को पूरा करने के लिए कुछ भी करते रहे हैं. स्वार्थ के गठबंधन में जनता को ठगा जा रहा है. जनादेश का सम्मान करते हुए बिहार विधानसभा को भंग किया जाए.

उपेंद्र कुशवाहा ने लगाया बड़ा आरोप: कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. एक बार फिर से उनके बयान से खलबली मची है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से भी कहा गया था कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ें डील के तहत. आखिर क्या डील हुई है, यह हम जानना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.