ETV Bharat / state

BSSC अभ्यर्थियों के पक्ष में उतरे विजय सिन्हा, कहा.. 'भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रही है सरकार' - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में बीएसएसी अभ्यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन (BSSC aspirants protest in Patna ) के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस ठंड में पूरे बिहार से बच्चे आए हैं. बच्चे कह रहे हैं कि हमारी परीक्षा रद्द करो और प्रश्नपत्र लीक करने वाले लोगों पर कार्रवाई करो, लेकिन सरकार पैसा उगाही करने वाले अपने भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 3:43 PM IST

बीएसएससी उम्मीदवारों के पक्ष में विजय सिन्हा का बयान

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आंदोलन कर रहे बीएसएससी अभ्यर्थियों का बीजेपी ने समर्थन किया है. अपनी मांगों के समर्थन में सड़कों पर उतरे विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज (Lathicharge on BSSC aspirants in Patna) पर बीजेपी ने तल्ख टिप्पणी की है. बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार को छात्रों के हितों की चिंता नहीं है. सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के पक्ष में खड़ी है. पिछले कई दिनों से बीएसएससी अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं और प्रश्नपत्र लीक की जांच करने के बदले आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस से सरकार लाठी चलवा रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज, कई जख्मी.. BSSC की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे अभ्यर्थी

बीएसएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आई बीजेपीः विजय सिन्हा ने कहा कि छात्र अपनी मांगों के समर्थन में राजधानी पटना में आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि बीएसएससी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द किया जाए, लेकिन सड़कों पर उतरे छात्रों पर पुलिस ने लाठी बरसाई है. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सरकार ने बीएसएससी द्वारा ली गई प्रथम पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया था, तकरीबन नौ लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्रों की मांग है कि सभी पाली की परीक्षाओं को रद्द किया जाए और नए सिरे से परीक्षा ली जाए, लेकिन सरकार ने यहां पैसा उगाही की है तो परीक्षा को कैसे रद्द कर सकती है.

सीबीआई से बीएसएससी मामले की जांच की मांगः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि नीतीश सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के पक्ष में खड़ी है. बीपीएससी हो या बीएसएससी दोनों जगह पर भ्रष्ट अधिकारियों का जमावड़ा है. सरकार को पूरे मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए और जो कोई भी दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. दोनों संस्थान में जो भी अधिकारी पदस्थापित हैं उनकी संपत्ति की जांच की जानी चाहिए. लाठीचार्ज की घटना को बीजेपी ने दुखद करार दिया है और सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

भ्रष्ट अधिकारी को ईनाम देती है सरकारः नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीपीएससी में पदस्थापित सचिव के खिलाफ मैंने कई बार आवाज उठाया, लेकिन सरकार वैसे अधिकारियों को इनाम देती है. वैसे अधिकारी को लखीसराय का डीएम बना दिया जाता है. मैं मांग करता हूं कि प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और जो कोई भी दोषी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. सभी पाली में आयोजित परीक्षाओं को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा ली जाए. ऐसा नहीं हुआ तो छात्रों का आंदोलन पूरे बिहार का आंदोलन बन जाएगा.

"इस ठंड में पूरे बिहार से बच्चे आए हैं. बच्चे कह रहे हैं कि हमारी परीक्षा रद्द करो और प्रश्नपत्र लीक करने वाले लोगों पर कार्रवाई करो, लेकिन सरकार पैसा उगाही करने वाले अपने भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रहे हैं. मैं मांग करता हूं कि प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और जो कोई भी दोषी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. सभी पाली में आयोजित परीक्षाओं को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा ली जाए. ऐसा नहीं हुआ तो छात्रों का आंदोलन पूरे बिहार का आंदोलन बन जाएगा" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

बीएसएससी उम्मीदवारों के पक्ष में विजय सिन्हा का बयान

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आंदोलन कर रहे बीएसएससी अभ्यर्थियों का बीजेपी ने समर्थन किया है. अपनी मांगों के समर्थन में सड़कों पर उतरे विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज (Lathicharge on BSSC aspirants in Patna) पर बीजेपी ने तल्ख टिप्पणी की है. बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार को छात्रों के हितों की चिंता नहीं है. सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के पक्ष में खड़ी है. पिछले कई दिनों से बीएसएससी अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं और प्रश्नपत्र लीक की जांच करने के बदले आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस से सरकार लाठी चलवा रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज, कई जख्मी.. BSSC की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे अभ्यर्थी

बीएसएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आई बीजेपीः विजय सिन्हा ने कहा कि छात्र अपनी मांगों के समर्थन में राजधानी पटना में आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि बीएसएससी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द किया जाए, लेकिन सड़कों पर उतरे छात्रों पर पुलिस ने लाठी बरसाई है. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सरकार ने बीएसएससी द्वारा ली गई प्रथम पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया था, तकरीबन नौ लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्रों की मांग है कि सभी पाली की परीक्षाओं को रद्द किया जाए और नए सिरे से परीक्षा ली जाए, लेकिन सरकार ने यहां पैसा उगाही की है तो परीक्षा को कैसे रद्द कर सकती है.

सीबीआई से बीएसएससी मामले की जांच की मांगः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि नीतीश सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के पक्ष में खड़ी है. बीपीएससी हो या बीएसएससी दोनों जगह पर भ्रष्ट अधिकारियों का जमावड़ा है. सरकार को पूरे मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए और जो कोई भी दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. दोनों संस्थान में जो भी अधिकारी पदस्थापित हैं उनकी संपत्ति की जांच की जानी चाहिए. लाठीचार्ज की घटना को बीजेपी ने दुखद करार दिया है और सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

भ्रष्ट अधिकारी को ईनाम देती है सरकारः नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीपीएससी में पदस्थापित सचिव के खिलाफ मैंने कई बार आवाज उठाया, लेकिन सरकार वैसे अधिकारियों को इनाम देती है. वैसे अधिकारी को लखीसराय का डीएम बना दिया जाता है. मैं मांग करता हूं कि प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और जो कोई भी दोषी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. सभी पाली में आयोजित परीक्षाओं को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा ली जाए. ऐसा नहीं हुआ तो छात्रों का आंदोलन पूरे बिहार का आंदोलन बन जाएगा.

"इस ठंड में पूरे बिहार से बच्चे आए हैं. बच्चे कह रहे हैं कि हमारी परीक्षा रद्द करो और प्रश्नपत्र लीक करने वाले लोगों पर कार्रवाई करो, लेकिन सरकार पैसा उगाही करने वाले अपने भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रहे हैं. मैं मांग करता हूं कि प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और जो कोई भी दोषी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. सभी पाली में आयोजित परीक्षाओं को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा ली जाए. ऐसा नहीं हुआ तो छात्रों का आंदोलन पूरे बिहार का आंदोलन बन जाएगा" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.